नागपुर: यशोधरानगर थाने के तहत रिश्तेदार के घर शादी में गए परिवार के बंद घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोर नगदी व गहनों सहित 5 लाख 79 हजार रुपए का सामान चुराकर ले गया. यह घटना यशोधरानगर के नामदेवनगर निवासी हरीश रफीक अकबानी (26) के घर हुई. अकबानी परिवार रविवार 3 नवंबर की रात 10 बजे कारंजा लाड निवासी रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने के लिए गया था.वहां से मंगलवार 5 नवंबर की सुबह 11 बजे घर लौटने पर उनके घर चोरी होने का पता चला. अज्ञात चोरों ने उनके मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर की दो अलमारी के लॉकर तोड़कर नगदी 15 हजार और गहनों सहित 5 लाख 79 हजार रुपए का सामान चुरा लिया था. फरियादी की शिकायत पर यशोधरानगर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 305 (अ), 331 (3), 331(4) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की
