महायुति में शामिल बीजेपी ने मंगलवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी की। इसमें मुंबई के तीन उम्मीदवारों का नाम शामिल है। बीजेपी तीसरी लिस्ट में घाटकोपर-पूर्व से पराग शाह और वर्सोवा से भारती लवेकर की उम्मीदवारी बरकार रखी गई है। जबकि बीजेपी के पुराने निष्ठावान संजय उपाध्याय को बोरीवली से उम्मीदवार दी गई है इसी तरह बीजेपी ने अपने एक अन्य नेता अमरजीत सिंह को आरपीआई (आठवले) के कोटे से विधानसभा का टिकट दिलवाया है। वह कलीना विधानसभा सीट से आरपीआई के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे।
 
		
 
                         
                         
                         
                         
                         
                         
                         
                        