नागपुर : निर्माणाधीन इमारत में करंट लगने से युवा मजदूर की मौत हो गई एमआईडीसी में श्रद्धा इंफ्रा ग्रुप द्वारा रायसोनी समूह की नई इमारत का निर्माण किया जा रहा है. इस साइट पर 27 अक्तूबर को प्रकाश बेटलूकोल (19) सतना, मध्य प्रदेश पानी की टाकी में वॉटर प्रूफिंग काम कर रहा था. इसी दौरान प्रकाश को ब्रेकर मशीन का करंट लग गया. करंट लगने से वह बेहोश हो गया.
