नागपुर : दिवाली पर्व के मद्देनजर ट्रेनों से पटाखे के अवैध परिवहन को रोकने के लिए रेलवे बोर्ड के निर्देश पर दपूमरे नागपुर मंडल के आरपीएफ कमांडेंट दीपचंद्र आर्य के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ऑपरेशन संरक्षा चलाया जा रहा है. इसके तहत बुधवार को आरपीएफ गोंदिया के निरीक्षक कुलवंत सिंह के नेतृत्व में प्रधान आरक्षक यू.एस. रघुवंशी और आरक्षक नागेंद्र सिंह ने 12859 गीतांजलि एक्सप्रेस में गश्त के दौरान स्लीपर कोच की टॉयलेट के पास खड़े रेलयात्री आमगांव,गोंदिया निवासी अरुण राजाराम असाटी (52) से संदेह के आधार पूछताछ की गई. ठोस जवाब न मिलने पर असाटी की प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर उसमें से विभिन्न प्रकार के पटाखे बरामद हुए.
