नागपुर : कपिलनगर थाने के तहत ओयो होटल पैराडाइस स्टे इन, रमाई नगर पर छापा मारकर सामाजिक सुरक्षा दस्ते ने दो पीड़िताओं को छुड़ाया. पुलिस निरीक्षक कविता इसारकर को होटल में मुंबई, दिल्ली से आई युवतियों से देह व्यवसाय कराए जाने की खबर मिली थी. जिसके बाद शुक्रवार 18 अक्तूबर की शाम को देह व्यवसाय शुरु होने की पुष्टि की गई. इसके बाद पुलिस टीम ने होटल पर दबिश देकर आरोपी यशराज राजेंद्र चौकसे (29 वर्ष, बेसा) को गिरफ्तार किया. लेकिन अन्य आरोपी महिला पूजा प्रीतम दहीकर (34 वर्ष, इंदोरा) पुलिस के हाथ नहीं लगी. आरोपी आर्थिक लाभ के लिए पीड़ित महिलाओं को पैसे कमाने का लालच देकर देह व्यवसाय के लिए जगह और ग्राहक उपलब्ध करा रहे थे.
