नागपुर: जुआ अड्डे के पैसों को लेकर चल रहे विवाद में अपराधियों ने प्रतिद्वंद्वी पर जानलेवा हमला कर दिया. यह वारदात बुधवार की रात सदर के अंजुमन कॉम्पलेक्स के पास हुई. सदर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस प्रकरण से अपराधियों के बीच गैंगवार भड़कने की आशंका निर्माण हो गई है. जख्मी सरफराज अब्दुल खान (42) गड्डीगोदाम तथा आरोपी अनीस उर्फ अन्नू भांजा अब्दुल शफीक (30) टेका नाका, पांचपावली और नौभान शेख बशीर अहमद शेख (20) टेका नाका, सिद्धार्थ नगर, पांचपावली है.
सरफराज पुराना अपराधी है. वह सदर के चर्चित बबलू अमरीश की हत्या में लिप्त था. उसे जुए की लत है. वारदात का सूत्रधार अन्नू भी अपराधी है. वह भी जुआरी है. दोनों चर्चित जुआरी सलाउद्दीन से जुड़े हैं. सूत्रों के अनुसार सरफराज को अन्नू से जुए की राशि के डेढ़ लाख रुपए लेने थे.
