अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में हरिकेन ‘हेलेन’ तूफान ने भारी तबाही मचाई है। हेलेन तूफान के कारण अमेरिका के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में भारी बारिश और तेज आंधी देखने को मिली है।इससे जुड़ी घटनाओं में शनिवार को कम से कम 64 लोगों की मौत हो गई। कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। ‘हेलेन’ तूफान ने क्षेत्र में व्यापक तबाही मचाई है। जगह-जगह घर, दुकान, मकान और पेड़ व पोल उखड़े पड़े हैं।भारी बारिश के कारण लोग अब भी बीच रास्ते में फंसे हुए हैं और लाखों लोगों को बिना बिजली के अंधेरे में रहना पड़ रहा है। फ्लोरिडा के स्टीनहैची की निवासी जनालेया इंग्लैंड ने कहा, ‘‘मैंने पहले कभी इतने लोगों को बेघर होते नहीं देखा जितने मैं अब देख रही हूं।
