दमिश्क, 27 सितंबर (आईएएनएस)। इजरायल की सेना ने सीरिया-लेबनान सीमा पर मत्राबाह क्रॉसिंग के पास एक ब्रिज को निशाना बनाकर हवाई हमला किया। इस हमले में आठ लोगों के घायल होने की खबर सामने आई है।गुरुवार को रिपोर्ट में कहा गया कि घायलों में चार सीमा नियंत्रण पुलिसकर्मी थे, जबकि अन्य चार कस्टम अधिकारी थे। हवाई हमले में ब्रिज क्षतिग्रस्त हो गया है।समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार को लेबनान में इजरायल की ओर से सैन्य अभियान बढ़ाए जाने के बाद से यह सीरियाई सीमा क्षेत्र पर पहला इजरायली हमला है।
