अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चाकू चले। इस भिड़ंत में एक ऑटो चालक की मौत हो गई। घटना को बाइक पर आए चार युवकों ने अंजाम दिया। मृतक की पहचान शाहपुर गांव निवासी 41 वर्षीय अमरीक सिंह के तौर पर हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर छावनी का नागरिक अस्पताल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। जबकि मृतक के बेटों सहित अन्य युवक भी अस्पताल में रोष जताते नजर आए। हालांकि पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए पुख्ता प्रबंध कर दिए और आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस की टीमों ने भी छापामारी शुरू कर दी। मृतक के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों के नाम पुलिस को दर्ज कराए हैं।
