नागपुर: सदर थाने के तहत एक स्कूल के सामने से नाबालिग छात्रा को दिनदहाड़े अगवा किए जाने की घटना सामने आई है. सदर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है. इस वारदात से सदर पुलिस में खलबली मची हुई है.
आरोपी शांतिनगर निवासी आरिफ खान बताया जाता है. अगवा की गई छात्रा दसवीं में पढ़ती है. वह सोमवार को परीक्षा का आवेदन फॉर्म भरने का बताकर स्कूल जाने के लिए घर से रवाना हुई थी. इसके बाद घर नहीं लौटी. उसके घर नहीं लौटने पर परिजन चिंतित हो गए.
