दिल्ली में एक नाबालिग युवक ने नए मोबाइल फोन खरीदने की पार्टी नहीं दी तो दोस्तों ने उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर उन्हें पकड़ लिया है.
इसके अलावा हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद कर लिया गया है.यह घटना पूर्वी दिल्ली के शकरपुर इलाके की है. यहां 16 साल का सचिन नया फोन खरीदकर लाया था. साथ में सचिन का एक दोस्त भी था. 23 सितम्बर की शाम करीब सात बजे सचिन फोन खरीद कर वापस घर की ओर जा रहा था तभी समोसे की दुकान के पास उसे कुछ पुराने जानकार मिल गए. सचिन का नया फोन देखकर उन लड़कों ने नए फोन की पार्टी मांगी.
