महाराष्ट्र में इस समय आगामी विधानसभा चुनाव की बयार चल रही है। ऐसे में एक तरफ सीट बंटवारे को लेकर महायुति और महाविकास अघाड़ी की बैठकें चल रही हैं तो वहीं दूसरी तरफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे की सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से हुई मुलाकात राज्य में चर्चा का विषय बन गई। क्योंकि राज ठाकरे ने पहले अपने निवास शिवतीर्थ पर अपनी पार्टी के प्रमुख नेताओं एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद सीएम से मिलने उनके सरकारी निवास वर्षा पहुंचे थे, जहां उनकी सीएम से करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई।महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के लिए 15 दिनों में आचार संहिता लागू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। इसके मद्देनजर राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी तैयारी तेज कर दी है
