पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के पुत्र व वर्ली विधानसभा क्षेत्र के मौजूदा विधायक आदित्य ठाकरे को इस बार विधानसभा चुनाव में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे इस बार भतीजे आदित्य के खिलाफ मजबूती से ताल ठोकते नजर आ रहे हैं। आदित्य के वर्ली ए+ कॉन्सेप्ट को चुनौती देने के लिए राज ने वर्ली विजन जारी कर दिया है। इसी के साथ ऐसी अटकले लगाई जा रही हैं कि इस बार वर्ली में ठाकरे बनाम ठाकरे मुकाबला देखने को मिल सकता है। यानी उद्धव के पुत्र आदित्य के राज के पुत्र अमित मैदान में उतर सकते हैं।
इस बारे में पूछे जाने पर अमित ने कहा कि वर्ली का विषय हमारी पार्टी का अंदरूनी मामला था लेकिन इसकी जानकारी मीडिया तक कैसे पहुंचा, इस बारे में मैं कुछ नहीं कह सकता हूं। लेकिन मैं किसी भी जगह और किसी के भी खिलाफ अखाड़े मैदान में उतरने को तैयार हूं। मेरी पार्टी जहां से भी लड़ने के लिए कहेगी और जिसके खिलाफ भी लड़ने के लिए कहेगी, मैं लड़ने के लिए तैयार हूं। जहां भी पार्टी को मेरी जरूरत होगी मैं वहां से विधानसभा लड़ने के लिए तैयार हूं।