Headline
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा
मुख्यमंत्री फडणवीस का ऑपरेशन क्लीनअप: अवैध बांग्लादेशियों की ब्लैकलिस्ट तैयार, फर्जी दस्तावेज़ होंगे रद्द
उपराजधानी नागपुर में बेमौसम बारिश की दस्तक; सुबह से जारी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया
नागपुर: भाई दूज मनाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खापरी मार्ग पर हुई दुर्घटना

‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर

 

पीएम मोदी ने आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में कहा – “21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है”

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मलेशिया में आयोजित आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से भाग लेते हुए भारत और आसियान देशों के बीच गहरे संबंधों को रेखांकित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि भारत और आसियान मिलकर दुनिया की लगभग एक चौथाई जनसंख्या का प्रतिनिधित्व करते हैं और दोनों के बीच न केवल भौगोलिक, बल्कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और मूल्यों की गहरी साझेदारी है।

उन्होंने मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम को आसियान की सफल अध्यक्षता के लिए बधाई दी और कहा कि “आसियान, भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी का एक प्रमुख स्तंभ है। भारत सदैव आसियान सेंट्रेलिटी और इंडो-पैसिफिक पर आसियान के दृष्टिकोण का पूर्ण समर्थन करता है।”

पीएम मोदी ने इस वर्ष की आसियान थीम ‘इंक्लूसिविटी एंड सस्टेनेबिलिटी’ को सराहते हुए कहा कि यह हमारे साझा प्रयासों की झलक पेश करती है। उन्होंने कहा, “डिजिटल समावेशन से लेकर खाद्य सुरक्षा और लचीली सप्लाई चेन तक—भारत इन सभी प्राथमिकताओं का पूर्ण समर्थन करता है और इनके लिए मिलकर कार्य करने को प्रतिबद्ध है।”

आपदा प्रबंधन और सहयोग के क्षेत्र में भारत की भूमिका का उल्लेख करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “भारत हर संकट और आपदा में अपने आसियान मित्र देशों के साथ मजबूती से खड़ा रहा है।” उन्होंने घोषणा की कि साल 2026 को ‘आसियान-इंडिया ईयर ऑफ मेरिटाइम कोऑपरेशन’ के रूप में मनाया जाएगा।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने शिक्षा, पर्यटन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल, हरित ऊर्जा और साइबर सुरक्षा के क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत और आसियान अपने साझा सांस्कृतिक विरासत और पीपुल-टू-पीपुल संबंधों को और सुदृढ़ करेंगे।

पीएम मोदी ने अपने संबोधन के अंत में कहा, “21वीं सदी भारत और आसियान की सदी है। मुझे विश्वास है कि आसियान कम्यूनिटी विजन 2045 और विकसित भारत 2047 मिलकर मानवता के लिए एक उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top