राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद

बुलढाणा में दिल दहला देने वाली वारदात: पिता ने ढाई साल की जुड़वां बेटियों की हत्या की, जंगल से मिले सड़े-गले शव
महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले की देउलगांव राजा तहसील के अंढेरा थाना क्षेत्र से एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। अंधेरा और अंचरवाड़ी गांव के बीच स्थित जंगल में दो जुड़वां बच्चियों के सड़े-गले शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों बच्चियों की हत्या उनके ही पिता राहुल शेषराव चव्हाण ने की। वाशिम जिले का रहने वाला आरोपी पुणे से अपने गांव लौट रहा था, इसी दौरान उसने अपनी पत्नी से हुए झगड़े का गुस्सा मासूम बेटियों पर उतार दिया। बताया जा रहा है कि वह बच्चियों को जंगल में ले गया और धारदार हथियार से उनकी निर्मम हत्या कर दी।
घटना के कुछ दिन बाद आरोपी ने खुद वाशिम पुलिस स्टेशन पहुंचकर अपना अपराध कबूल कर लिया। इसके बाद अंढेरा पुलिस ने तलाशी अभियान चलाकर बच्चियों के शव बरामद किए। पुलिस के अनुसार यह दर्दनाक घटना 21 अक्टूबर की है।
फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और मामले की आगे की जांच जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।
