धंतोली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एमडी पाउडर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, ₹8.73 लाख का माल जब्त

“ऑपरेशन थंडर” में धंतोली पुलिस की बड़ी सफलता, जेल से छूटे अपराधी सहित तीन तस्कर गिरफ्तार, ₹8.73 लाख का एमडी पाउडर जब्त
नागपुर: पुलिस आयुक्त रविंद्रकुमार सिंगल के मार्गदर्शन में चल रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन थंडर” के तहत धंतोली पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने हाल ही में जेल से रिहा हुए एक कुख्यात अपराधी को उसके दो साथियों के साथ एमडी ड्रग्स की सप्लाई करते समय रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
गुप्त सूचना पर छापा, तीन आरोपी धराए
धंतोली पुलिस टीम को पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली थी कि डॉक्टर कॉलोनी के पास डीपी रोड पर कुछ लोग नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने इलाके में छापा मारा और तीन युवकों को संदिग्ध गतिविधियों के चलते हिरासत में लिया। तलाशी में उनके पास से 10 ग्राम एमडी पाउडर, एक इलेक्ट्रॉनिक वजन मशीन, दो चाकू, पाँच मोबाइल फोन और एक स्विफ्ट कार समेत कुल ₹8.73 लाख का माल बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपी और आपराधिक पृष्ठभूमि
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रदीप पुरनदास उइके, चिंटू उर्फ विवेक लेखराज बनोटे और तेजस विजय भंडारकर के रूप में हुई है। जांच में खुलासा हुआ कि प्रदीप उइके एक कुख्यात अपराधी है, जिसके खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और ड्रग्स तस्करी जैसे 7 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह महज 15 दिन पहले ही जेल से रिहा हुआ था और बाहर आते ही उसने फिर से एमडी ड्रग्स की तस्करी शुरू कर दी थी।
ड्रग्स नेटवर्क की जांच जारी
पुलिस के अनुसार, घटना वाले दिन प्रदीप अपने साथियों के साथ एमडी की डिलीवरी देने जा रहा था, तभी टीम ने उसे दबोच लिया। गिरफ्तार दोनों साथियों का भी आपराधिक रिकॉर्ड सामने आया है। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपियों को एमडी सप्लाई करने वाला तस्कर कौन है।
धंतोली पुलिस की यह कार्रवाई शहर में नशे के कारोबार पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।
