दिल्ली-NCR में दिवाली से पहले जहरीली हुई हवा, कई इलाकों में AQI 400 के पार; जानें कहां कैसे हैं हालात

दिल्ली-NCR में दिवाली से पहले बढ़ा प्रदूषण, हवा में धुंआ और विजिबिलिटी में कमी; AQI 400 तक पहुंचा
नई दिल्ली: दिल्ली और एनसीआर में दिवाली से पहले वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे राजधानी में हवा में धुंआ और धुंध की चादर छा गई है। बढ़ते प्रदूषण के कारण लोगों को आंखों में जलन और सांस लेने में कठिनाई हो रही है। कई इलाकों में विजिबिलिटी भी काफी कम हो गई है।
पिछले चार दिनों से दिल्ली की एयर क्वालिटी लगातार खराब हो रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, दिल्ली में आज सुबह AQI की स्थिति गंभीर रही, खासकर अक्षरधाम और बारापुला के आसपास, जहां AQI 426 और 290 दर्ज किया गया।
दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर बेहद खतरनाक हो गया है। आनंद विहार में AQI 404, सिरीफोर्ट में AQI 317, आरके पुरम में AQI 322, और विवेक विहार में AQI 349 तक पहुंच गया है। वहीं, नोएडा और गुरुग्राम में भी हालात चिंताजनक हैं। नोएडा में AQI 312, जबकि गुरुग्राम और गाजियाबाद में भी प्रदूषण बढ़ रहा है।
राजधानी दिल्ली में धुंआ और धुंध की वजह से सड़कों पर विजिबिलिटी काफी कम हो गई है, जो यात्रियों के लिए मुश्किल पैदा कर रही है। मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदूषण का स्तर उच्च रहेगा और दिवाली के बाद भी हालात सुधरने की उम्मीद कम है।
