Headline
यूपी: संभल में चलती कार में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
यूपी: बुलंदशहर में NH-34 पर चलती बस में लगी आग, 70-80 यात्री थे सवार, मची अफरा-तफरी
दिल्ली-NCR में दिवाली से पहले जहरीली हुई हवा, कई इलाकों में AQI 400 के पार; जानें कहां कैसे हैं हालात
बुलढाणा: पाँच महीने से लंबित फैसला आया, तांबे ही बने रहेंगे पुलिस अधीक्षक — कैट ने याचिका की खारिज
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पोते-पोतियों संग की पटाखों की खरीदारी, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
छगन भुजबल समाज के ‘पितातुल्य’, वडेट्टीवार के बयान पर तायवाड़े ने जताई कड़ी निंदा
नागपुर महामोर्चे से घबराई BJP, भुजबल उनके इशारे पर कर रहे मुझ पर हमला: विजय वडेट्टीवार का तीखा पलटवार
आतंकी संगठनों की मदद कर रहा था बिहार का प्रवासी मजदूर, NIA ने दाखिल की चार्जशीट
“जौनपुर: प्रेमानंद महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य के लिए मुसलमानों ने दरगाह में चढ़ाई चादर, मांगी लंबी उम्र की दुआ”

नागपुर महामोर्चे से घबराई BJP, भुजबल उनके इशारे पर कर रहे मुझ पर हमला: विजय वडेट्टीवार का तीखा पलटवार

नागपुर महामोर्चे से घबराई BJP, भुजबल उनके इशारे पर कर रहे मुझ पर हमला: विजय वडेट्टीवार का तीखा पलटवार

OBC आरक्षण विवाद: वडेट्टीवार का भुजबल पर तीखा हमला, बोले – भाजपा के इशारे पर हो रहा चरित्र हनन

चंद्रपुर/नागपुर – महाराष्ट्र की राजनीति में OBC आरक्षण को लेकर चल रही हलचल के बीच कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने राज्य सरकार और एनडीए सहयोगी नेता छगन भुजबल पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि नागपुर में हुए OBC महामोर्चे की सफलता से बौखलाकर भाजपा ने एक ‘फर्जी नैरेटिव’ के जरिए उन्हें निशाना बनवाया है। वडेट्टीवार ने भुजबल पर भाजपा के कहने पर हमला बोलने का आरोप लगाया।

“सरकार घबराई, साजिश के तहत मुझे बनाया जा रहा है निशाना”

वडेट्टीवार ने कहा कि नागपुर मोर्चे में बड़ी संख्या में OBC समाज के लोग जुटे, जिससे सत्ता पक्ष घबरा गया। “सरकार को डर है कि OBC आंदोलन तेज न हो जाए, इसलिए रणनीति बनाकर मुझे टारगेट किया जा रहा है।” उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर सरकार सच में OBC के पक्ष में है, तो वह विवादित GR को रद्द करे, “मैं भुजबल के चरणों में गिर जाऊंगा।”

“OBC बनाम मराठा लड़ाई नहीं, चाहिए समाधान”

उन्होंने मराठा-OBC आरक्षण के मुद्दे पर भी तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि अंबाड मीटिंग में ‘दरांती’ की भाषा इस्तेमाल की गई, जो खतरनाक है। “संवैधानिक तरीके से लड़ाई लड़नी चाहिए, न कि तलवार और दरांती की बात करके। अगर ऐसे ही चलता रहा तो मैं अगली मीटिंग में कैसे जाऊंगा?”

“375 गरीब OBC जातियों का हक मारा जाएगा”

वडेट्टीवार ने कहा कि अगर आरक्षण की लड़ाई सही दिशा में नहीं गई, तो 375 गरीब OBC जातियों के हाथ कुछ नहीं लगेगा। “बड़ी जातियां नौकरियों और शिक्षा में सारा आरक्षण ले जाएंगी। जो सरकार GR लाकर हमारे हक को मारने आई थी, उसकी आलोचना होनी चाहिए।”

सरकार मुद्दों से ध्यान भटका रही है

उन्होंने महायुति सरकार पर जातीय संघर्ष भड़काने का आरोप लगाते हुए कहा, “मराठा-OBC, दलित-आदिवासी, धनगर-आदिवासी के बीच जानबूझकर विवाद खड़ा किया जा रहा है, ताकि लोग बेरोजगारी, किसानों की बदहाली और कानून व्यवस्था जैसे असली मुद्दों से भटके रहें।”

“रैली में नहीं बुलाया गया, जानबूझकर अलग किया जा रहा है”

वडेट्टीवार ने कहा कि उन्हें पंढरपुर और बीड की सभाओं में आमंत्रित नहीं किया गया। “सरकार अपने नजदीकी चेहरों को आगे कर पूरे आंदोलन को हाईजैक करना चाहती है। लेकिन OBC समाज सब देख रहा है और समय आने पर जवाब देगा।”

इस पूरे घटनाक्रम ने राज्य में OBC राजनीति को एक बार फिर गरमा दिया है और विपक्ष सरकार को घेरने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है, जबकि सत्ता पक्ष के भीतर भी मतभेद उभरते दिख रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top