मनपा चुनाव को लेकर शरद पवार गुट के नेता दुनेश्वर पेठे की हाईकोर्ट में याचिका, चुनाव आयोग को नोटिस जारी

मनपा चुनाव प्रभाग रचना पर सवाल: दुनेश्वर पेठे की याचिका पर हाईकोर्ट ने नगर पालिका और चुनाव आयोग को भेजा नोटिस
नागपुर। नागपुर महानगर पालिका चुनाव की प्रभाग रचना को लेकर विवाद गहराने लगा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट) के नागपुर शहर अध्यक्ष दुनेश्वर पेठे ने प्रभाग सीमांकन में अनियमितताओं का आरोप लगाते हुए मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में याचिका दायर की है। इस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने नागपुर महानगर पालिका और राज्य चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है।
हाल ही में मनपा चुनाव के लिए प्रभाग रचना का अंतिम प्रारूप सार्वजनिक किया गया था। पेठे का कहना है कि इस प्रक्रिया में कई स्तरों पर नियमों का पालन ठीक से नहीं हुआ। उन्होंने अपने प्रभाग से संबंधित सीमांकन को लेकर आपत्ति जताई है, विशेष रूप से प्रभाग क्रमांक 23 और 26 का उल्लेख करते हुए कहा कि इनका पुनर्सीमांकन एक विशेष राजनीतिक दल को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से किया गया प्रतीत होता है।
पेठे ने न्यायालय से मांग की है कि इस मुद्दे पर निष्पक्ष जांच की जाए और यदि आवश्यक हो तो प्रभाग रचना की प्रक्रिया में संशोधन किया जाए। उन्होंने भरोसा जताया कि अदालत इस मामले में उचित संज्ञान लेकर न्याय सुनिश्चित करेगी।
