कलमेश्वर में 100 आंगनवाड़ियों को जल्द मिलेगा आईएसओ प्रमाणन: फडणवीस

कलमेश्वर की 76 आंगनवाड़ियों को मिला आईएसओ प्रमाणन, शेष जल्द होंगी प्रमाणित मुख्यमंत्री फडणवीस
नागपुर। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पहल पर नागपुर जिले की कलमेश्वर तहसील में आंगनवाड़ियों के उन्नयन का कार्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 76 आंगनवाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता मानक आईएसओ प्रमाण पत्र प्रदान किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने विश्वास जताया है कि इस पहल से बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा और समग्र विकास में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।
जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन के सहयोग से चल रही इस परियोजना के अंतर्गत कलमेश्वर की कुल 100 आंगनवाड़ियों को प्रमाणित करने का लक्ष्य रखा गया है। फडणवीस ने जिला परिषद के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शेष आंगनवाड़ियों में पेयजल, शौचालय, बिजली और हाथ धोने की सुविधाएँ शीघ्र उपलब्ध कराई जाएँ, ताकि सभी केंद्र जल्द से जल्द प्रमाणन के योग्य बन सकें।
अब तक प्रमाणित 76 आंगनवाड़ियों ने आवश्यक 32 मानकों को पूरा किया है, जिससे वे बच्चों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और सीखने के अनुकूल वातावरण उपलब्ध करा रही हैं।
जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन की अध्यक्ष संगीता जिंदल ने बताया कि फाउंडेशन 2018 से कलमेश्वर क्षेत्र में प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा (ECCE) के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि विषयगत चित्रकारी, शैक्षणिक सामग्री, कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण और आंगनवाड़ियों के बुनियादी ढांचे में सुधार के माध्यम से इन केंद्रों की गुणवत्ता में निरंतर वृद्धि की जा रही है।
फाउंडेशन और प्रशासन दोनों का लक्ष्य है कि जल्द ही कलमेश्वर तहसील की सभी 100 आंगनवाड़ियों को आईएसओ प्रमाणन प्राप्त हो, जिससे यह क्षेत्र बाल-सुलभ और गुणवत्तापूर्ण आंगनवाड़ी मॉडल के रूप में पूरे राज्य के लिए उदाहरण बने।
