अजित पवार के एनसीपी के दो विधायकों के बीच बयानबाजी: अमोल मिटकरी ने संग्राम जगताप को दी नसीहत

अकोला: संग्राम जगताप के विवादित बयान पर एनसीपी विधायकों में तनाव, अमोल मिटकरी ने जताई कड़ी नसीहत
अकोला — सोलापुर जिले में करमाला हिंदू मोर्चा के मंच से विधायक संग्राम जगताप द्वारा कहा गया था कि दिवाली के दौरान हिंदुओं को केवल हिंदुओं से ही खरीदारी करनी चाहिए। इस बयान के बाद महाराष्ट्र की प्रमुख राजनीतिक पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के दो विधायकों के बीच विवाद बढ़ गया है।
एनसीपी के विधायक अमोल मिटकरी ने संग्राम जगताप की इस बात की कड़ी आलोचना की है। मिटकरी ने कहा कि महाराष्ट्र एक ऐसा राज्य है जहां सर्वधर्म समभाव और फुले-शाहू-अंबेडकर की विचारधारा को महत्व दिया जाता है। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी ने जगताप को नोटिस जारी किया है, वहीं अजित पवार ने भी संग्राम जगताप को सुधारात्मक नसीहत दी है। उम्मीद जताई जा रही है कि वह अपने विवादित बयान को वापस लेंगे।
इस बीच, अमोल मिटकरी ने मुंबई के क्रॉफर्ड मार्केट में मुस्लिम दुकानदारों से दिवाली के पटाखे खरीदते हुए लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया। इसके साथ उन्होंने लिखा, “विधायक साहब की बात को गंभीरता से न लेते हुए हिंदू भाइयों ने बड़ी संख्या में यहां खरीदारी की।” उन्होंने संग्राम जगताप से सवाल भी किया कि ऐसी तस्वीरें कैसे बदली जाएंगी और सभी धर्मों के बीच भाईचारा कैसे बढ़ेगा।
इस बयानबाजी के बाद पार्टी में अंदरूनी विवाद और भी गहरा गया है, और आगामी दिनों में इसका राजनीतिक असर देखने को मिल सकता है।
