संघ के कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगी सीजेआई गवई की मां कमला गवई, स्वास्थ्य कारणों का हवाला

सीजेआई गवई की मां कमला गवई संघ कार्यक्रम में नहीं होंगी शामिल, स्वास्थ्य कारणों का हवाला; झूठी अफवाहों पर जताया दुख
अमरावती, 2 अक्टूबर 2025 — राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के 5 अक्टूबर को अमरावती में आयोजित होने वाले विजयादशमी कार्यक्रम में देश के मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई की माता डॉ. कमला गवई शामिल नहीं होंगी। उन्होंने स्पष्ट किया है कि स्वास्थ्य कारणों और चिकित्सकीय सलाह के चलते वह इस कार्यक्रम में भाग नहीं ले पाएंगी।
डॉ. गवई ने इस पूरे घटनाक्रम को लेकर एक बयान जारी करते हुए अपने और अपने दिवंगत पति के खिलाफ फैलाए जा रहे झूठे दावों पर गहरा दुःख जताया। उन्होंने कहा कि उनका जीवन हमेशा डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की विचारधारा और विपश्यना आंदोलन के लिए समर्पित रहा है, और उन्होंने कभी उन मूल्यों से समझौता नहीं किया।
डॉ. कमला गवई ने यह भी कहा कि यदि भविष्य में कभी किसी मंच पर बोलने का अवसर आता है, तो वह केवल आंबेडकरवादी विचारधारा और भारतीय संविधान के मूल्यों पर ही अपने विचार व्यक्त करेंगी।
गौरतलब है कि आरएसएस की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर इस वर्ष विजयादशमी को ‘संघ शताब्दी वर्ष’ के रूप में मनाया जा रहा है। इसी अवसर पर अमरावती में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें डॉ. गवई को मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया था।
हालांकि, पहले ऐसी खबरें आई थीं कि वह कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगी, लेकिन दो दिन पहले उनके पुत्र और रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (गवई) के नेता राजेंद्र गवई ने बयान देकर कहा था कि उनकी मां कार्यक्रम में शरीक होंगी। अब खुद डॉ. कमला गवई ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कार्यक्रम में न जाने की घोषणा की है।
