भंडारा: विधायक नरेंद्र भोंडेकर के कार्यक्रम में बड़ा हादसा, गायन के दौरान मंच गिरा, कई कार्यकर्ता घायल

नवरात्रि कार्यक्रम में बड़ा हादसा: भंडारा विधायक नरेंद्र भोंडेकर मंच गिरने से घायल, कई कार्यकर्ता अस्पताल में भर्ती
पावनी (भंडारा), 2 अक्टूबर 2025 — नवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान पावनी शहर में बड़ा हादसा हो गया। भंडारा विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र भोंडेकर और कई कार्यकर्ता उस वक्त मंच से गिर पड़े जब मंच अचानक टूट गया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर लोकप्रिय गायिका शहनाज़ अख्तर प्रस्तुति दे रही थीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार्यक्रम के दौरान जैसे ही माहौल जोश में आया, विधायक भोंडेकर और उनके कुछ समर्थक मंच पर चढ़कर गायन पर झूमने लगे। इसी दौरान मंच का संतुलन बिगड़ गया और वह बीच से टूटकर भरभराकर गिर पड़ा। हादसे में विधायक को हल्की चोटें आई हैं, जबकि कुछ कार्यकर्ताओं को गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया।
घटना के तुरंत बाद कार्यक्रम स्थल पर अफरा-तफरी मच गई। आयोजकों ने तत्काल मंच गिरने की वजह जानने के प्रयास शुरू किए हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मंच पर अधिक लोगों के चढ़ने से उसका वजन बढ़ गया था या फिर मंच की बनावट में पहले से ही खामी थी।
घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मंच टूटते ही लोग इधर-उधर भागते नजर आ रहे हैं। हादसे के बाद आयोजकों और सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को संभालते हुए घायलों को सुरक्षित अस्पताल पहुंचाया।
इस घटना के बाद क्षेत्र के कई नेता और कार्यकर्ता अस्पताल पहुंचकर विधायक और अन्य घायलों का हालचाल ले रहे हैं। फिलहाल सभी का इलाज जारी है और उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
यह हादसा नवरात्रि जैसे पर्व के दौरान आयोजनों में सुरक्षा मानकों को लेकर एक बड़ा सवाल खड़ा कर गया है।
