नागपुर: पुलिसकर्मी बनकर 28 हजार रुपये लूटने वाला पूर्व फुटपाथ विक्रेता गिरफ्तार

नागपुर: शहर में एक चौंकाने वाली ठगी की वारदात का पर्दाफाश हुआ है। लालगंज इलाके में एक व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर युवक से 28 हजार रुपये लूट लिए। घटना के कुछ ही समय बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान सुधीर लोखंडे के रूप में हुई है, जो पहले फुटपाथ पर कपड़े बेचने का काम करता था और उस पर पूर्व में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
शनिवार दोपहर पीड़ित करण पखाले अपने दोपहिया वाहन से जा रहे थे। तभी आरोपी ने उन्हें रोककर अपना परिचय पुलिसकर्मी के रूप में दिया। उसने वाहन की डिक्की खुलवाई और वहां रखे 28 हजार रुपये निकाल लिए। आरोपी ने यह झांसा दिया कि पीड़ित पर 36 हजार रुपये का चालान बकाया है और उन्हें थाने चलना होगा। रुपए लेकर वह मौके से फरार हो गया।
लेकिन पीड़ित ने समझदारी दिखाते हुए आरोपी की गाड़ी और उसकी तस्वीर अपने मोबाइल में कैद कर ली। इसी सुराग के आधार पर शांतिनगर थाने में शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। क्राइम ब्रांच यूनिट-3 की टीम ने आरोपी का पता लगाकर शंकरनगर क्षेत्र में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में सामने आया कि आरोपी बजाज नगर का निवासी है और हाल ही में उसने दोपहिया वाहन खरीदा था। पुलिस अब उसके पुराने मामलों की भी जांच कर रही है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी पर आगे भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
