नागपुर रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: ट्रेन की छत पर चढ़े युवक को लगा करंट, हालत नाजुक

नागपुर रेलवे स्टेशन पर युवक ट्रेन की छत पर चढ़ा, ओएचई तार से लगा करंट, हालत गंभीर
नागपुर: नागपुर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार दोपहर एक खतरनाक हादसा उस समय हुआ जब एक अज्ञात युवक ट्रेन की छत पर चढ़ गया और बिजली के ओवरहेड तार (OHE) की चपेट में आ गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से झुलस गया और प्लेटफॉर्म पर गिरकर बेहोश हो गया।
यह घटना दोपहर लगभग 2:45 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर खड़ी पुणे हमसफर एक्सप्रेस के साथ हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक अचानक ट्रेन की छत पर चढ़ा और कुछ देर वहां खड़ा होकर इधर-उधर देखने लगा। इसी दौरान उसके हाथ ऊपर उठे और वह हाई वोल्टेज ओएचई तार से संपर्क में आ गया, जिससे उसे तेज करंट का झटका लगा और वह सीधा नीचे गिर पड़ा।
घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे और युवक को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल वह आईसीयू में है और डॉक्टरों के मुताबिक उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है।
अब तक युवक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी भाषा समझ में नहीं आ रही है और उसके पास से कोई पहचान पत्र या दस्तावेज भी नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि होश में आने के बाद ही उसकी पहचान और घटना के पीछे की मंशा स्पष्ट हो सकेगी।
यह घटना न केवल रेलवे सुरक्षा पर सवाल खड़े करती है, बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से भी गंभीर चिंता का विषय बन गई है।
