नागपुर: जिला सत्र न्यायालय परिसर में जज की कार में लगी आग, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा, जांच जारी

न्यायालय परिसर में जज की कार में आग से मचा हड़कंप, दमकल की तत्परता से टला बड़ा हादसा
नागपुर, शुक्रवार — नागपुर जिला सत्र न्यायालय परिसर शुक्रवार शाम उस समय अफरातफरी का केंद्र बन गया जब एक न्यायाधीश की कार में अचानक आग लग गई। परिसर में मौजूद लोग घटना से घबरा गए और चारों ओर भगदड़ जैसे हालात बन गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्किंग में खड़ी कार से पहले धुआं उठता दिखा और कुछ ही देर में वह आग की लपटों में घिर गई। मौके पर तैनात पुलिस हवलदार सुनील तिवारी ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया।
दमकल की टीम मौके पर समय रहते पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया। यदि थोड़ी भी देरी होती, तो आग पास में खड़ी अन्य गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। दमकल कर्मियों की तेज कार्रवाई से एक बड़ा हादसा टल गया।
घटना के समय परिसर में बड़ी संख्या में वकील, कर्मचारी और आम लोग मौजूद थे, लेकिन सौभाग्य से किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। आग लगने के कारणों की फिलहाल पुष्टि नहीं हो सकी है। पुलिस और दमकल विभाग ने मामले की संयुक्त जांच शुरू कर दी है।
इस घटना ने न्यायालय परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अधिकारियों से उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए बेहतर इंतजाम किए जाएंगे।
