Headline
सतीश शाह को अंतिम विदाई: राजेश कुमार ने दिया कंधा, रुपाली गांगुली नम आंखों से फूट-फूटकर रोईं
आचार्य प्रमोद कृष्णम का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला: कहा, “अगर CM बने तो बिहार में लागू करेंगे शरिया कानून”
IRCTC घोटाला: लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर आज से कोर्ट में ट्रायल शुरू, भ्रष्टाचार के मामलों में चलेगा मुकदमा
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा

मनकापुर फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा: स्कूल वैन और बस की आमने-सामने टक्कर, आठ बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर

मनकापुर फ्लाईओवर पर बड़ा हादसा: स्कूल वैन और बस की आमने-सामने टक्कर, आठ बच्चे घायल, एक की हालत गंभीर

मानकापुर फ्लाईओवर पर स्कूल वैन और बस की टक्कर, आठ छात्र घायल; एक की हालत गंभीर

नागपुर, शुक्रवार – शहर के मानकापुर फ्लाईओवर पर शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक स्कूल वैन और बस की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में आठ बच्चे घायल हो गए हैं, जिनमें एक बच्ची की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल वैन बच्चों को लेकर फ्लाईओवर पार कर रही थी, तभी सामने से आ रही एक स्कूल बस ने तेज रफ्तार में वैन को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वैन का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मानकापुर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।

पांच बच्चों को मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि तीन अन्य का इलाज कुणाल अस्पताल में चल रहा है। गंभीर रूप से घायल एक बच्ची को आईसीयू में रखा गया है। वैन चालक भी हादसे में घायल हुआ है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि मनकापुर फ्लाईओवर पर इन दिनों मरम्मत का काम चल रहा है, जिससे एक ओर की सड़क बंद कर दी गई है और दूसरी ओर से ही दोनों दिशाओं का ट्रैफिक चलाया जा रहा है। इस अव्यवस्था के कारण पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। नागरिकों ने पहले भी प्रशासन से सुरक्षा उपायों की मांग की थी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क पर प्रदर्शन करते हुए फ्लाईओवर को कुछ देर के लिए जाम कर दिया। कांग्रेस नेताओं ने निर्माण कार्य कर रही कंपनी को हादसे का जिम्मेदार ठहराया और मांग की कि संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाकर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाए।

प्रशासन की लापरवाही और ट्रैफिक प्रबंधन की अनदेखी एक बार फिर सवालों के घेरे में है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top