महानगर पालिका आयुक्त व जिला कलेक्टर ने किया गणेश विसर्जन स्थलों का निरीक्षण
नागपुर में पर्यावरण-अनुकूल गणेशोत्सव की तैयारी जोरों पर, आयुक्त व कलेक्टर ने किया विसर्जन स्थलों का निरीक्षण
नागपुर, 6 सितंबर:
श्री गणेश विसर्जन को पर्यावरण के अनुकूल बनाने के उद्देश्य से नागपुर महानगर पालिका ने इस वर्ष विशेष तैयारी की है। इसी क्रम में मनपा आयुक्त डॉ. अभिजीत चौधरी और जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर ने शुक्रवार को शहर के विभिन्न कृत्रिम विसर्जन स्थलों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया।
नगर निगम ने इस वर्ष शहर के पारंपरिक तालाबों में प्रतिमा विसर्जन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया है और इसके स्थान पर 216 जगहों पर कुल 419 कृत्रिम विसर्जन तालाब बनाए गए हैं। यह पहल पर्यावरण की सुरक्षा और जल स्रोतों की स्वच्छता बनाए रखने के लिए की गई है।
निरीक्षण के दौरान आयुक्त और कलेक्टर ने कोराडी, कोलार नदी, गोरेवाड़ा और पुलिस लाइन टाकली में बनाए गए विसर्जन स्थलों का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विसर्जन के बाद मूर्तियों से संबंधित जल का सम्मानपूर्वक और सुरक्षित तरीके से निपटान सुनिश्चित किया जाए।
इसके अलावा, सभी विसर्जन स्थलों पर निर्माल्य कलश की व्यवस्था, क्षेत्र की सफाई के लिए सफाई कर्मचारियों की तैनाती, सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे, नियंत्रण कक्ष, स्क्रीनिंग व्यवस्था और पार्किंग की सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
मनपा के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के माध्यम से इन व्यवस्थाओं को लागू किया जा रहा है, जिसमें अतिरिक्त आयुक्त वसुमना पंत और वैष्णवी बी का विशेष योगदान है। मनपा आयुक्त डॉ. चौधरी ने नागरिकों से अपील की है कि वे पर्यावरण-अनुकूल गणेशोत्सव मनाते हुए प्रशासन का सहयोग करें।