Nagpur: दिनदहाड़े हुई चेन स्नैचिंग की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार, ₹2.5 लाख का माल बरामद
नागपुर: अजनी में 73 वर्षीय महिला से दिनदहाड़े चेन स्नेचिंग, क्राइम ब्रांच ने आरोपी को दबोचा
नागपुर के अजनी क्षेत्र में 21 जुलाई को हुई जबरी चोरी की वारदात को क्राइम ब्रांच यूनिट-4 ने सुलझा लिया है। 73 वर्षीय नलिनी ब्रम्हानंद खैरे जब सुयोग नगर चौक पर स्थित किराने की दुकान से लौट रही थीं, तभी बाइक सवार एक युवक ने उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया।
पुलिस को गुप्त सूचना और तांत्रिक जांच के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके पास से चोरी की गई सोने की चेन व वारदात में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि क्या वह अन्य घटनाओं में भी शामिल रहा है।