अकोला: व्यापारी से झूठे बलात्कार केस की धमकी देकर वसूली, ‘बंटी-बबली’ दंपत्ति गिरफ्तार, ₹18.74 लाख बरामद
अकोला जिले के मुर्तिजापुर में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दंपत्ति ने व्यापारी को झूठे बलात्कार के केस में फंसाने की धमकी देकर 18.74 लाख रुपये की वसूली कर ली। इसके बाद जब आरोपियों ने 5 लाख रुपये और मांगे, तो व्यापारी ने हिम्मत जुटाकर ग्रामीण पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई।
घटना में शामिल आरोपी खरब धोरे गांव के निवासी हैं। जानकारी के अनुसार, अकोला के 51 वर्षीय व्यापारी की मुलाकात भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा में इस दंपत्ति से हुई थी। दोनों ने पहले व्यापारी को झांसे में लिया और फिर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
शिकायत मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सहायक पुलिस निरीक्षक श्रीधर गुट्टे और पुलिस उप-निरीक्षक चंदन वानखेड़े के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया और दंपत्ति को 1 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
फिलहाल आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं और पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है। प्रशासन ने इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए आम नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की है।