महाराष्ट्र में आरक्षण पर टकराव तेज, नागपुर में ओबीसी समाज का जोरदार हल्लाबोल
मराठा आरक्षण के खिलाफ ओबीसी समाज सड़कों पर, नागपुर में संविधान चौक पर जोरदार आंदोलन
महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर सियासी पारा एक बार फिर चढ़ गया है। जहां एक ओर मनोज जारांगे पाटिल ने मुंबई में आरक्षण की मांग को लेकर मोर्चा शुरू किया है, वहीं इसके विरोध में ओबीसी समाज भी खुलकर सामने आ गया है।
नागपुर के संविधान चौक पर राष्ट्रीय ओबीसी संघ के अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े के नेतृत्व में ओबीसी समाज ने जोरदार आंदोलन किया। इस प्रदर्शन में आम नागरिकों के साथ-साथ कई राजनीतिक दलों के नेता और विधायक भी शामिल हुए।
ओबीसी समाज का कहना है कि मराठा समाज को आरक्षण देने के प्रयास से ओबीसी कोटे पर असर पड़ेगा, जिसे वे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेंगे। राज्य में इस मुद्दे को लेकर एक बार फिर गहमागहमी तेज हो गई है।