नागपुर सड़क सुधार: मनपा ने NIT को दिया 6 लाख का मटेरियल, 45 लाख की राशि अब भी बकाया
नागपुर: सड़क सुधार को लेकर मनपा का एनआयटी पर बढ़ा भरोसा, 6 लाख का मटेरियल दिया, 45 लाख अब भी बकाया
नागपुर। शहर की जर्जर सड़कों को लेकर अकसर निशाने पर रहने वाली नागपुर महानगर पालिका (मनपा) एक बार फिर जनता की तकलीफों को देखते हुए आगे आई है। हाल ही में मनपा ने नागपुर सुधार प्रन्यास (एनआयटी) को 6 लाख रुपये का हॉटमिक्स मटेरियल मुहैया कराया है। दिलचस्प बात यह है कि एनआयटी पर पहले से ही मनपा का करीब 45 लाख रुपये का बकाया है, जो सड़क मरम्मत कार्यों के एवज में अब तक नहीं मिला है।
हर साल बारिश से पहले शहर की सड़कों की हालत चर्चा का विषय बन जाती है। जगह-जगह गड्ढों से परेशान नागरिकों की नाराजगी का सामना मनपा को करना पड़ता है, जबकि हकीकत यह है कि शहर की सड़कों की देखरेख की जिम्मेदारी सिर्फ मनपा की नहीं, बल्कि अन्य एजेंसियों की भी है। एनआयटी ऐसी ही एक एजेंसी है, जो सड़कों के रखरखाव के लिए मनपा से काम करवाती है।
मनपा द्वारा किए गए इन कामों की भरपाई के लिए हर साल पत्राचार किया जाता है, लेकिन भुगतान की प्रक्रिया सुस्त बनी रहती है। फिलहाल मनपा की एनआयटी से करीब 50 लाख रुपये की डिमांड पेंडिंग है। इसके बावजूद इस साल एनआयटी की मांग पर, जिसने अपना हॉटमिक्स प्लांट बंद होने की जानकारी दी थी, मनपा ने फिर एक बार मटेरियल मुहैया कराने का फैसला किया।
मनपा अधिकारियों का कहना है कि उन्होंने यह मटेरियल शहरवासियों की तकलीफ को ध्यान में रखकर उपलब्ध कराया है, ताकि सड़क मरम्मत में देरी न हो। अब बड़ा सवाल यह है कि क्या इस बार मनपा को समय पर भुगतान मिलेगा या पिछली बार की तरह फिर खाली हाथ रहना पड़ेगा।
शहर की सड़कों को लेकर एजेंसियों के बीच तालमेल की कमी लगातार उजागर हो रही है, और इसका खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है।