गड़चिरोली में मूसलाधार बारिश से जनजीवन ठप, 13 सड़कों पर यातायात बाधित
गड़चिरोली में भारी बारिश से हालात बिगड़े, 13 सड़क मार्ग बंद, कई गांवों का संपर्क टूटा
गड़चिरोली, 21 अगस्त — जिले में सोमवार से जारी मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। भारी वर्षा के कारण नदी-नाले उफान पर हैं और मंगलवार सुबह तक 13 प्रमुख सड़कों पर आवागमन पूरी तरह से बंद हो गया, जिससे सैकड़ों गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं।
इस मौसम ने न केवल आवागमन को प्रभावित किया है, बल्कि खेतों में पानी भरने से धान की फसल को भी भारी नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटों में और अधिक भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका है। जिला प्रशासन ने नागरिकों से सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है।
इंद्रावती और पर्लकोटा नदियों में जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया है। पर्लकोटा नदी का पानी भामरागढ़ शहर में घुस गया, जिससे कई घरों और दुकानों में जलभराव हो गया है। बाढ़ प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है, और प्रशासन ने उनके लिए भोजन व रहने की व्यवस्था की है।
बारिश के चलते भामरागढ़-आलापल्ली, अहेरी-वटरा, कुरखेड़ा-वैरागढ़ सहित 13 प्रमुख सड़क मार्गों पर यातायात पूरी तरह बाधित है। सुरक्षा को देखते हुए भामरागढ़ क्षेत्र की सभी स्कूलें मंगलवार को बंद रखी गईं। तहसीलदार किशोर बागड़े ने जानकारी दी कि प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है और आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां की गई हैं।