दरियापुर में कांग्रेस को तगड़ा झटका, सलीम घाणीवाला BJP में हुए शामिल
दर्यापुर में सियासी उलटफेर: कांग्रेस समर्थक सलीम घाणीवाला भाजपा में हुए शामिल, इलाके में बदलेगा राजनीतिक समीकरण?
अमरावती, 18 अगस्त — दर्यापुर की राजनीति में शनिवार को बड़ा बदलाव देखने को मिला जब लंबे समय से कांग्रेस समर्थक रहे सलीम सेठ घाणीवाला ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता ग्रहण कर ली। वे घाणीवाला ग्रुप ऑफ़ इंडस्ट्रीज के निदेशक हैं और एक प्रभावशाली सामाजिक और राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं। उनके भाजपा में प्रवेश को कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है।
सलीम घाणीवाला ने यह निर्णय राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले और सांसद डॉ. अनिल बोंडे की मौजूदगी में एक भव्य कार्यक्रम में लिया। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता बालासाहेब वानखड़े, गोपाल चंदन, श्रीराम नेहर, मनीष कोरपे और गोकुल भडंगे भी मौजूद थे।
घाणीवाला ने अपने संबोधन में कहा कि वे पंडित दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अंत्योदय विचारों से और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास” तथा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के विकासशील महाराष्ट्र की सोच से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हो रहे हैं।
गौरतलब है कि सलीम के पिता जिकरभाई घाणीवाला कांग्रेस के पुराने और वफादार नेता रहे हैं, और उनकी माता जुबेदाबाई घाणीवाला दर्यापुर नगर परिषद की पूर्व उपाध्यक्ष रह चुकी हैं। ऐसे में सलीम घाणीवाला का भाजपा की ओर झुकाव दर्यापुर की राजनीति में संभावित अल्पसंख्यक ध्रुवीकरण और कांग्रेस की पकड़ कमजोर होने के संकेत दे रहा है।
सूत्रों की मानें तो भाजपा घाणीवाला के नेतृत्व में दर्यापुर में एक मजबूत अल्पसंख्यक संगठन खड़ा करने की योजना बना रही है और जल्द ही उन्हें पार्टी में कोई अहम जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है।
इस राजनीतिक घटनाक्रम ने स्थानीय कांग्रेस इकाई को संघठनात्मक स्तर पर झटका दिया है, वहीं भाजपा इसे आगामी चुनावों से पहले एक रणनीतिक बढ़त के रूप में देख रही है।