नागपुर में ऑपरेशन थंडर के तहत नशामुक्ति साइकिल रैली, पुलिस और जनता ने मिलकर दिया जागरूकता का संदेश
नागपुर में ऑपरेशन थंडर के तहत निकली नशामुक्ति साइकिल रैली, पुलिस और नागरिकों ने मिलकर बढ़ाया जागरूकता का संदेश
नागपुर: शहर को नशामुक्त बनाने की दिशा में नागपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन थंडर के तहत शनिवार को एक भव्य साइकिल रैली का आयोजन किया गया। शहर के विभिन्न इलाकों से निकली इन रैलियों में पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में नागरिक, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक और स्कूल-कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
“Say No to Drugs” के नारों से गूंजती इन रैलियों के माध्यम से लोगों ने नशे के खिलाफ एकजुटता दिखाई और नशामुक्त समाज के निर्माण की शपथ ली। इसके साथ ही नागरिकों को पुलिस हेल्पलाइन की जानकारी भी दी गई, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल दी जा सके।
मुख्य साइकिल रैली की शुरुआत पुलिस आयुक्त डॉ. अमितेश कुमार सिंगल की उपस्थिति में पुलिस जिमखाना से हुई। रैली ने वॉकर स्ट्रीट, जापानी गार्डन, जीपीओ चौक और चिल्ड्रन ट्रैफिक पार्क होते हुए करीब 10 किलोमीटर की दूरी तय की और पुनः जिमखाना में समाप्त हुई।
इस आयोजन में भाजपा विधायक आशीष देशमुख की उपस्थिति भी चर्चा में रही। हाल ही में तिरंगा रैली के दौरान ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन को लेकर चर्चा में आए देशमुख ने इस अवसर पर नागरिकों से नशे से दूर रहने और ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील की।
इसी दिन एक और साइकिल रैली डीसीपी रश्मिता राव की उपस्थिति में परिमंडल क्रमांक चार के तहत आयोजित की गई। बेलतरोड़ी चौक से शुरू हुई यह रैली मनीष नगर होते हुए 6.5 किलोमीटर की दूरी तय कर टी-पॉइंट पर संपन्न हुई।
इस रैली में भी 100 से अधिक छात्र-छात्राएँ, नागरिक और पुलिसकर्मी शामिल हुए। इन अभियानों के माध्यम से नागपुर पुलिस और जनता ने मिलकर यह संदेश दिया कि नशे के खिलाफ जंग में समाज की सामूहिक भूमिका बेहद ज़रूरी है।
नागपुर में चल रहा ऑपरेशन थंडर अब सिर्फ एक पुलिस मुहिम नहीं, बल्कि जन आंदोलन का रूप लेता दिखाई दे रहा है।