स्थानीय निकाय चुनाव से पहले एक्टिव मोड में सरकार, नगर पंचायतों को मिले 50 करोड़ रुपए
निकाय चुनाव से पहले विकास पर जोर, राज्य सरकार ने नागपुर और चंद्रपुर की नगर पंचायतों को दिए 50 करोड़ रुपये
नागपुर: साल के अंत में होने वाले महानगर पालिका, नगर पंचायत और जिला परिषद चुनावों की तैयारी अब ज़ोर पकड़ रही है। एक तरफ जहां राज्य चुनाव आयोग तैयारियों में जुटा है, वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने भी विकास कार्यों के जरिए अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। बुधवार को राज्य सरकार ने नगर पंचायतों के विकास के लिए कुल 500 करोड़ रुपये की राशि मंजूर की, जिसमें नागपुर और चंद्रपुर जिले की नगर पंचायतों को 50 करोड़ रुपये जारी किए गए हैं।
नागपुर जिले के कामठी, महादुला, पिंपला और बहादुरा नगर पंचायतों को कुल 10 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। ये सभी क्षेत्र राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बवानकुले के विधानसभा क्षेत्र में आते हैं। इसके अलावा चंद्रपुर जिले की बल्लारशाह और पोंचूर्ण नगर पंचायतों को भी 10 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। ये नगर पंचायतें भाजपा नेता और पूर्व वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार के निर्वाचन क्षेत्र में स्थित हैं।
इनके अलावा बुलढाणा जिले के सिंदखेड़ और देउलगांव नगर पंचायतों के लिए 5 करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।
राज्य सरकार की यह पहल चुनाव पूर्व विकास कार्यों को गति देने के रूप में देखी जा रही है, जिसे राजनीतिक दृष्टिकोण से भी अहम माना जा रहा है।