लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार: आठ शादियाँ कर ठगे 50 लाख, शिक्षिका की आड़ में चल रहा था पाखंड!
नागपुर में “लुटेरी दुल्हन” समीरा फातिमा गिरफ्तार, आठ शादियों के जरिए 50 लाख की ठगी का खुलासा
नागपुर: आखिरकार पुलिस की लंबी मशक्कत के बाद डेढ़ साल से फरार चल रही चर्चित “लुटेरी दुल्हन” समीरा फातिमा को नागपुर की गिट्टीखदान पुलिस ने धर दबोचा। सिविल लाइंस इलाके में एक चाय की दुकान पर आराम से बैठे हुए उसे गिरफ्तार किया गया। समीरा पर धोखाधड़ी, ब्लैकमेलिंग और शादी के नाम पर ठगी के गंभीर आरोप हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, समीरा फातिमा ने अब तक कम से कम आठ शादीशुदा पुरुषों को अपने जाल में फंसाकर करीब 50 लाख रुपये की ठगी की है। वह खुद को शिक्षिका बताकर पुरुषों से संपर्क बनाती थी, सहानुभूति और प्यार का नाटक करती और फिर शादी कर उन्हें धमकी देकर मोटी रकम वसूलती थी।
सोशल मीडिया बना हथियार, प्यार में फंसा कर किया शिकार
समीरा की पहली शिकायत मार्च 2023 में दर्ज हुई थी, जब ट्रैवल व्यवसायी गुलाम गौस पठान ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कराया। समीरा ने फेसबुक के ज़रिए संपर्क कर खुद को तलाकशुदा बताया और उससे शादी की। कुछ समय बाद उसने झगड़े और झूठे आरोपों की झड़ी लगाई, यहां तक कि बलात्कार के आरोप भी लगा दिए। समझौते के नाम पर वह मोटी रकम मांगने लगी।
शिक्षिका की आड़ में पेशेवर ठग का नेटवर्क
समीरा सोशल मीडिया पर सक्रिय थी और अपने शिक्षिका होने का दावा कर सामाजिक छवि मजबूत बनाए रखती थी। यह छवि उसे लोगों का भरोसा जीतने में मदद करती थी। लेकिन शादी के बाद उसका असली खेल शुरू होता—कानूनी डर दिखाकर झूठे मुकदमों और शिकायतों की धमकी देना, और समझौते के बदले मोटी रकम वसूलना।
लगातार बदलती रही ठिकाने, पुलिस को देती रही चकमा
पुलिस के अनुसार, समीरा हर घटना के बाद ठिकाना बदल लेती थी। वह अदालती कार्यवाही का फायदा उठाकर गिरफ्तारी से बचती रही। लेकिन अंततः गिट्टीखदान पुलिस की विशेष टीम ने उसे पकड़ ही लिया। फिलहाल उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है।
समाज को झटका, शिक्षण पेशे पर सवाल
समीरा फातिमा के कारनामों ने न केवल ठगे गए व्यक्तियों को आर्थिक और मानसिक रूप से नुकसान पहुँचाया है, बल्कि शिक्षक जैसे सम्मानित पेशे की छवि पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
गिट्टीखदान पुलिस ने अब जनता से अपील की है कि यदि कोई और व्यक्ति समीरा के झांसे में आया है या ठगी का शिकार हुआ है, तो वह सामने आकर शिकायत दर्ज कराए। पुलिस इस मामले की तह तक जाने और हर पीड़ित को न्याय दिलाने का प्रयास कर रही है।