Headline
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा
मुख्यमंत्री फडणवीस का ऑपरेशन क्लीनअप: अवैध बांग्लादेशियों की ब्लैकलिस्ट तैयार, फर्जी दस्तावेज़ होंगे रद्द
उपराजधानी नागपुर में बेमौसम बारिश की दस्तक; सुबह से जारी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया
नागपुर: भाई दूज मनाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खापरी मार्ग पर हुई दुर्घटना

“ऑपरेशन शक्ति” के तहत दो छापों में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

“ऑपरेशन शक्ति” के तहत दो छापों में देह व्यापार रैकेट का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार

नागपुर में “ऑपरेशन शक्ति” के तहत देह व्यापार का भंडाफोड़, दो जगहों पर छापेमारी में तीन दलाल गिरफ्तार, सात पीड़ित महिलाएं रेस्क्यू

नागपुर: नागपुर क्राइम ब्रांच की सामाजिक सुरक्षा शाखा ने “ऑपरेशन शक्ति” के तहत दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर देह व्यापार के सक्रिय रैकेट का पर्दाफाश किया है। कार्रवाई में तीन दलालों को गिरफ्तार किया गया है जबकि सात महिलाओं को रेस्क्यू किया गया, जिनमें से पांच को हाल ही में अन्य राज्यों से फ्लाइट द्वारा नागपुर लाया गया था।

पहली कार्रवाई: फार्महाउस में चल रहा था अनैतिक धंधा

पहली छापेमारी नवीन कामठी थाना क्षेत्र के अजनी गांव परिसर में स्थित ‘Dwell Stays Cocktail Camel’ फार्महाउस में की गई। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां देह व्यापार का संचालन हो रहा है। सूचना के आधार पर बोगस ग्राहक भेजा गया, जिसने एक महिला के साथ 1500 रुपये में सौदा तय किया। जैसे ही महिला कमरे में पहुंची, पुलिस ने दबिश देकर उसे बचाया।

कार्रवाई के दौरान 65 वर्षीय महिला दलाल लता बेलेकर को गिरफ्तार किया गया, जबकि फार्महाउस के मैनेजर ईशान भोयर को भी हिरासत में लिया गया। फार्महाउस के मालिक अमोल मानवटकर की तलाश जारी है। पुलिस ने यहां से दो महिलाओं को बचाया, जिन्हें पैसों के लालच में इस काम में धकेला गया था।

दूसरी कार्रवाई: होटल के बाहर से पकड़ा गया दलाल

दूसरी कार्रवाई गणेशपेठ थाना क्षेत्र में स्थित स्वैग स्टे राहुल होटल के सामने सड़क पर की गई। यहां सुमित घाटे नामक दलाल को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। सुमित पेशे से कार चालक है और उसी के ज़रिए लड़कियों को ग्राहक तक पहुंचाया जा रहा था। पुलिस ने मौके से पांच महिलाओं को रेस्क्यू किया, जिन्हें दो दिन पहले ही फ्लाइट से नागपुर लाया गया था। ये सभी महिलाएं स्वैग स्टे होटल में रुकी हुई थीं।

ऑनलाइन माध्यमों से नया ट्रेंड, “नाइट आउट पार्टी” के नाम पर सौदे

पुलिस के मुताबिक, अब दलाल और रैकेट ऑपरेटर पकड़े जाने से बचने के लिए ऑनलाइन माध्यमों का सहारा ले रहे हैं। “नाइट आउट पार्टी” जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर वे लड़कियों की ऊंची कीमत पर सौदेबाज़ी कर रहे हैं। हालिया केस में तीन महिलाओं का सौदा ₹21,000 में तय किया गया था। बोगस ग्राहक बनाकर पुलिस ने यह सौदा तय कर गिरफ्तारी की।

प्रशासन सख्त, होटल-गेस्ट हाउस संचालकों को चेतावनी

इस कार्रवाई से एक दिन पहले ही शहर के ओयो होटल, गेस्ट हाउस और लॉज मालिकों के साथ मीटिंग कर पुलिस ने उन्हें संदिग्ध गतिविधियों से बचने की चेतावनी दी थी। बावजूद इसके यह मामला सामने आ गया, जिससे पुलिस की चिंता और सख्ती दोनों बढ़ गई है।

आगे की जांच जारी

तीनों आरोपियों को संबंधित थानों के हवाले कर लिया गया है और आगे की जांच की जा रही है। वहीं, रेस्क्यू की गई महिलाओं को सुरक्षित स्थान पर रखा गया है और उनकी काउंसलिंग की जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि “ऑपरेशन शक्ति” के तहत ऐसे अपराधों के खिलाफ लगातार और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top