नागपुर: कन्हान नदी में मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, इलाके में मचा हड़कंप, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा
कन्हान नदी में मिला अज्ञात शव, गाडेघाट परिसर में मचा हड़कंप, पुलिस कर रही पहचान की कोशिश
नागपुर: कामठी छावनी क्षेत्र के गाडेघाट इलाके में मंगलवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया जब कन्हान नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। स्थानीय नागरिकों ने तुरंत जुने कामठी पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस दल मौके पर पहुंचा और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोग शाम को गाडेघाट क्षेत्र में टहलने निकले थे, तभी उन्होंने नदी में एक शव को बहते हुए देखा। बारिश के कारण दिनभर आवाजाही कम रही, जिससे शुरुआती घंटों में किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जवानों ने खुद नदी में उतरकर शव को बाहर निकाला। इसके बाद शव को कामठी उप-जिला अस्पताल भिजवाया गया। मृतक की फिलहाल पहचान नहीं हो पाई है।
जुने कामठी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि हिंगना क्षेत्र से एक व्यक्ति लापता है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि क्या यह शव उसी लापता व्यक्ति का है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और आगे की जांच के बाद ही मौत के कारण और मृतक की पहचान स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल मामला रहस्यमय बना हुआ है और पुलिस हर संभावित पहलू पर काम कर रही है।