बुढाना: दलित युवक की पिटाई को लेकर सियासत गरमाई, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने की पीड़ित से मुलाकात

खामगांव में दलित युवक की पिटाई पर सियासी तकरार तेज, कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने जताई नाराज़गी
बुलढाणा: खामगांव में गाय चोरी के संदेह में दलित युवक को नंगा कर पीटने की शर्मनाक घटना के बाद अब यह मामला राजनीतिक रूप से तूल पकड़ता जा रहा है। पीड़ित युवक फिलहाल अकोला के सरकारी अस्पताल में इलाजरत है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने मंगलवार को अस्पताल पहुंचकर पीड़ित युवक से मुलाकात की और घटना की निंदा करते हुए राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। सपकाल ने कहा कि युवक को बिना किसी ठोस सबूत के अमानवीय तरीके से पीटा गया, जो कानून व्यवस्था की विफलता को दर्शाता है।
मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इस घटना की तुलना संतोष देशमुख प्रकरण से की और कहा कि राज्य में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
सपकाल ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि न्याय नहीं मिला, तो कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस नेतृत्व ने साफ किया है कि वह इस मामले को न्यायिक स्तर तक ले जाएगी और पीड़ित को न्याय दिलाकर ही मानेगी।
