त्योहारों से पहले कानून-व्यवस्था पर फोकस: पालकमंत्री बावनकुले ने की पुलिस तैयारी की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश
त्योहारों से पहले नागपुर में कानून-व्यवस्था को लेकर अलर्ट, पालकमंत्री बावनकुले ने ली समीक्षा बैठक
नागपुर: आने वाले तीज-त्योहारों और सार्वजनिक आयोजनों को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने के लिए नागपुर प्रशासन सतर्क हो गया है। इसी सिलसिले में शनिवार को नागपुर पुलिस आयुक्तालय में पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की अध्यक्षता में कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में पुलिस आयुक्त डॉ. रवींद्र सिंघल, जिला कलेक्टर डॉ. विपिन इटनकर, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, पुलिस उपायुक्त और अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे। बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी त्योहारों — जैसे नागपंचमी, नारळी पूर्णिमा, रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्टमी, दही हांडी, बैलपोला, मारबत-जुलूस और तान्हा पोला — के दौरान किसी भी अप्रिय घटना को रोकना और शांति व्यवस्था बनाए रखना था।
शांति समिति को सक्रिय करने पर जोर
पालकमंत्री बावनकुले ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में शांति समिति की बैठकें केवल औपचारिकता न मानें, बल्कि उनमें स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों और सभी समुदायों के प्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इन बैठकों के माध्यम से आपसी समन्वय और विश्वास का वातावरण तैयार किया जाए।
संवेदनशील इलाकों पर विशेष नजर
बावनकुले ने पुलिस को निर्देश दिया कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों, जुलूस मार्गों और संवेदनशील इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाए। उन्होंने यह भी कहा कि तकनीक का भरपूर उपयोग किया जाए — जैसे ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी निगरानी और रियल-टाइम कम्युनिकेशन सिस्टम — ताकि किसी भी स्थिति से तत्काल निपटा जा सके।
प्रशासन पूरी तरह तैयार
बैठक में मौजूद अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूरी कर ली हैं। सभी त्योहारों और आयोजनों के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी और जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त संसाधनों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
त्योहारों के इस सीजन में प्रशासन का फोकस साफ है — नागपुर शहर में शांति, सुरक्षा और सौहार्द बनाए रखना सर्वोपरि रहेगा।