सिविल लाइंस: शहर के वीआईपी इलाके में महिला की गला रेतकर हत्या, दिनदहाड़े वारदात से सनसनी
नागपुर: सीताबर्डी इलाके में दिनदहाड़े महिला की गला रेतकर हत्या, पुलिस जांच में घरेलू विवाद का शक
नागपुर के सीताबर्डी पुलिस थाना क्षेत्र में वेस्ट हाई कोर्ट रोड पर बुधवार दोपहर एक महिला की सड़क पर चलते हुए गला रेतकर हत्या कर दी गई। यह घटना इंदिरा कॉन्वेंट स्कूल के ठीक सामने हुई, जहां से गुजर रहे लोग दहल उठे। मृतका की पहचान 58 वर्षीय माया पसेरकर के रूप में हुई है, जो जवाहर विद्यार्थी गृह के पीछे रहती थीं और पास के एक बंगले में काम करती थीं।
पुलिस के मुताबिक, माया अपने काम से लौट रही थीं, तभी पीछे से आए एक युवक ने अचानक हमला कर उसका गला रेत दिया और मौके से फरार हो गया। यह पूरा घटनाक्रम इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है। फुटेज की मदद से पुलिस हमलावर की तलाश कर रही है।
जॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन चंद्र रेड्डी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। माया के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में पुलिस को इस हत्या के पीछे घरेलू विवाद का कनेक्शन मिला है। बताया जा रहा है कि मृतका के परिवार में चल रहे विवाद में किसी करीबी रिश्तेदार का हाथ हो सकता है।
यह सनसनीखेज वारदात शहर के व्यस्त इलाके में दिनदहाड़े होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस ने लोगों से शांत रहने की अपील की है और हमलावर को जल्द पकड़ने का दावा किया है।