यवतमाल में शरद पवार को झटका, ययाति नाईक BJP में शामिल; राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने दिलाई सदस्यता
यवतमाल: शरद पवार को बड़ा झटका, ययाति नाईक ने एनसीपी छोड़ BJP जॉइन की
यवतमाल: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के लिए यवतमाल से एक बड़ा झटका आया है, जब पार्टी के वरिष्ठ नेता मनोहर नाईक के बड़े बेटे ययाति नाईक ने एनसीपी और समाजवादी पार्टी (SP) को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने का ऐलान किया। गुरुवार को नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने ययाति नाईक को पार्टी की सदस्यता दिलाई।
ययाति नाईक, जिनके दादा वसंतराव नाईक को महाराष्ट्र में सिंचाई का जनक माना जाता है, भाजपा में शामिल होकर एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कदम उठा चुके हैं। वह वर्तमान में महाराष्ट्र महायुति सरकार के मंत्री इंद्रनील नाईक के बड़े भाई हैं।
हालांकि, पिछले विधानसभा चुनावों के दौरान ययाति नाईक को शरद पवार ने पार्टी की टिकट नहीं दी थी, जबकि उनके छोटे भाई इंद्रनील नाईक ने अजीत पवार के साथ मिलकर बगावत की थी। ययाति ने चुनावों में अपने भाई का समर्थन किया था, लेकिन अब भाजपा में शामिल होकर उन्होंने अपने राजनीतिक भविष्य को नई दिशा दी है।