Headline
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा
मुख्यमंत्री फडणवीस का ऑपरेशन क्लीनअप: अवैध बांग्लादेशियों की ब्लैकलिस्ट तैयार, फर्जी दस्तावेज़ होंगे रद्द
उपराजधानी नागपुर में बेमौसम बारिश की दस्तक; सुबह से जारी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया
नागपुर: भाई दूज मनाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खापरी मार्ग पर हुई दुर्घटना

‘सरकार को भिखारी’ कहने पर घिरे कृषि मंत्री कोकाटे, विपक्ष ही नहीं सत्तापक्ष के नेताओं ने भी की निंदा, माफी की मांग तेज

‘सरकार को भिखारी’ कहने पर घिरे कृषि मंत्री कोकाटे, विपक्ष ही नहीं सत्तापक्ष के नेताओं ने भी की निंदा, माफी की मांग तेज

‘सरकार को भिखारी’ कहने पर कृषि मंत्री कोकाटे विवादों में, विपक्ष और सत्तापक्ष दोनों नाराज़, माफी और बर्खास्तगी की उठी मांग

नागपुर, 23 जुलाई 2025:
राज्य के कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे अपने विवादित बयान को लेकर राजनीतिक घमासान में फंसते जा रहे हैं। ‘सरकार खुद भिखारी है’ जैसी टिप्पणी ने न सिर्फ विपक्ष को हमला बोलने का मौका दिया है, बल्कि सत्ता पक्ष के नेता भी अब मंत्री के खिलाफ आवाज़ उठाने लगे हैं।

शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने कोकाटे से सार्वजनिक माफी की मांग की है, वहीं कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से कोकाटे को मंत्रिमंडल से हटाने की अपील की है।

कोकाटे का विवादित बयान क्या था?
एक कार्यक्रम में बोलते हुए कोकाटे ने कहा था, “यहां तक कि भिखारी भी भीख में एक रुपये नहीं लेता, लेकिन सरकार फसल बीमा योजना के तहत किसानों से एक रुपये ले रही है। फिर भी कुछ लोग इसका दुरुपयोग करते हैं।” इसके बाद जब पत्रकारों ने उनसे सवाल किया, तो उन्होंने कहा, “सरकार किसानों को पैसा नहीं देती, उनसे एक रुपया लेती है… सरकार खुद भिखारी है।”

राजनीतिक गलियारों में नाराजगी
शिवसेना नेता नरेंद्र भोंडेकर ने नागपुर में प्रेस को संबोधित करते हुए कहा, “कृषि मंत्री का यह बयान बेहद आपत्तिजनक है। उन्हें न सिर्फ किसानों से, बल्कि पूरे राज्य से माफी मांगनी चाहिए।” उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को इस मामले में तत्काल संज्ञान लेना चाहिए।

वहीं कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने इस बयान को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि, “ऐसे मंत्री को पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। मुख्यमंत्री को उन्हें तुरंत बर्खास्त करना चाहिए।”

मुख्यमंत्री ने भी जताई नाराजगी
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी कोकाटे के बयान को अनुचित बताया। गढ़चिरौली में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा, “अगर मंत्री ने ऐसा कहा है तो यह शोभा नहीं देता। मंत्री पद की गरिमा बनाए रखना जरूरी है।” उन्होंने यह भी दोहराया कि सरकार ने फसल बीमा योजना में सुधार इसलिए किए हैं ताकि किसानों को अधिक लाभ मिले, बीमा कंपनियों को नहीं।

इस विवाद ने राज्य की राजनीति में नई बहस छेड़ दी है कि क्या मंत्रियों को अपनी भाषा और बयानों में अधिक जिम्मेदारी नहीं लेनी चाहिए, खासकर जब बात किसानों जैसे संवेदनशील वर्ग की हो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top