Headline
सतीश शाह को अंतिम विदाई: राजेश कुमार ने दिया कंधा, रुपाली गांगुली नम आंखों से फूट-फूटकर रोईं
आचार्य प्रमोद कृष्णम का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला: कहा, “अगर CM बने तो बिहार में लागू करेंगे शरिया कानून”
IRCTC घोटाला: लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर आज से कोर्ट में ट्रायल शुरू, भ्रष्टाचार के मामलों में चलेगा मुकदमा
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा

नागपुर में सब्जियों के दामों में लगी आग: करेला ₹120, भिंडी और बैंगन ₹100 प्रति किलो पहुंचे

नागपुर में सब्जियों के दामों में लगी आग: करेला ₹120, भिंडी और बैंगन ₹100 प्रति किलो पहुंचे

महंगाई की मार: नागपुर में सब्जियों के भाव बेकाबू, रसोई का बजट बिगड़ा

नागपुर। मानसून की शुरुआत के साथ ही उपराजधानी नागपुर में सब्जियों की कीमतें बेकाबू हो गई हैं। पिछले कुछ दिनों में हरी सब्जियों के दामों में जबरदस्त उछाल देखा गया है, जिससे आम लोगों की जेब पर सीधा असर पड़ा है। शहर के खुदरा बाजारों में अधिकांश सब्जियां ₹100 प्रति किलो या उससे अधिक दाम पर बिक रही हैं। गृहिणियों के लिए किचन का बजट संभालना मुश्किल होता जा रहा है।

15 जून को विदर्भ में मानसून के प्रवेश के बाद से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां गर्मी से राहत दी, वहीं खेती और आपूर्ति व्यवस्था पर इसका बुरा असर पड़ा है। कई हिस्सों में तेज बारिश और जलभराव की स्थिति ने खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है, जिससे सब्जियों की उपलब्धता घट गई है। परिणामस्वरूप बाजारों में कीमतें आसमान छूने लगी हैं।

रविवार को नागपुर के प्रमुख बाजारों में सब्जियों के खुदरा दाम इस प्रकार रहे:

  • करेला – ₹120 प्रति किलो
  • गवार – ₹120 प्रति किलो
  • कुंदरू – ₹120 प्रति किलो
  • बीन्स – ₹120 प्रति किलो
  • फुलगोभी – ₹100-120 प्रति किलो
  • भिंडी – ₹80-100 प्रति किलो
  • बैंगन – ₹100 प्रति किलो
  • शिमला मिर्च – ₹80 प्रति किलो
  • पालक – ₹80 प्रति किलो
  • लाल भाजी – ₹80 प्रति किलो
  • मेथी – ₹100 प्रति किलो
  • बरबटी – ₹80 प्रति किलो
  • टमाटर – ₹50 प्रति किलो
  • पत्ता गोभी – ₹50 प्रति किलो
  • लौकी – ₹30 प्रति किलो

स्थानीय सब्जी विक्रेताओं का कहना है कि बारिश के कारण उत्पादन प्रभावित हुआ है और ग्रामीण इलाकों से शहरों तक सब्जियों की सप्लाई में भी बाधाएं आई हैं। कई जगहों पर सड़कों की स्थिति खराब होने से ट्रांसपोर्ट व्यवस्था चरमराई हुई है।

व्यापारियों का अनुमान है कि आने वाले कुछ हफ्तों तक सब्जियों के दामों में कोई खास राहत नहीं मिलेगी। अगर मौसम में सुधार होता है और सप्लाई सामान्य होती है, तभी कीमतों में गिरावट की उम्मीद की जा सकती है। फिलहाल आम उपभोक्ताओं को महंगाई की इस मार को झेलना ही पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top