विधानसभा में अध्यक्ष के आसन पर चढ़े कांग्रेस नेता नाना पटोले, एक दिन के लिए निलंबित
मुंबई: किसान मुद्दे पर भड़के नाना पटोले, विधानसभा अध्यक्ष के आसन पर चढ़े; एक दिन के लिए निलंबित
मुंबई, 1 जुलाई – महाराष्ट्र विधानसभा में मंगलवार को उस समय हंगामेदार दृश्य देखने को मिले जब कांग्रेस विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष नाना पटोले ने भाजपा नेताओं की कथित टिप्पणी के खिलाफ विरोध जताते हुए अध्यक्ष के आसन पर चढ़ने की कोशिश की। इसके चलते उन्हें एक दिन के लिए सदन से निलंबित कर दिया गया।
प्रश्नकाल समाप्त होते ही पटोले ने किसान वर्ग के अपमान का मुद्दा उठाया और भाजपा विधायक बबनराव लोणीकर तथा कृषि मंत्री माणिकराव कोकाटे के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि इन नेताओं की टिप्पणियां किसानों की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली थीं।
विरोध में आक्रामक रुख अपनाते हुए पटोले अध्यक्ष के आसन की ओर बढ़े और उस पर चढ़ने का प्रयास किया, जिसे सदन की कार्यवाही की मर्यादा का उल्लंघन माना गया। इसके जवाब में विधानसभा अध्यक्ष ने उन्हें तत्काल प्रभाव से एक दिन के लिए निलंबित करने का निर्णय लिया।
यह घटना न केवल सदन की गरिमा को लेकर सवाल खड़े करती है, बल्कि किसानों के मुद्दों पर विपक्ष के तेवर भी स्पष्ट करती है। कांग्रेस ने पटोले के निलंबन को “लोकतांत्रिक आवाज़ को दबाने का प्रयास” बताया है, वहीं सत्तापक्ष ने इसे सदन की अनुशासनहीनता करार दिया।