नागपुर: चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त महिला का फिसला पैर, आरपीएफ जवान ने दौड़कर बचाई जान
नागपुर रेलवे स्टेशन पर महिला की जान बचाने में आरपीएफ जवान ने दिखाई बहादुरी, “ऑपरेशन जीवन रक्षक” के तहत एक और सफल मिशन
नागपुर, सोमवार शाम – नागपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ी दुर्घटना उस समय टल गई, जब एक महिला यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने के दौरान फिसल गई। स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक 4 पर यह घटना उस समय घटी, जब ट्रेन संख्या 12136 नागपुर–पुणे एक्सप्रेस स्टेशन से रवाना हो रही थी।
घटना के दौरान महिला यात्री तेजी से दौड़ती हुई प्लेटफॉर्म पर पहुंची और चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करने लगी। लेकिन जल्दबाजी में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच गिरने ही वाली थी। तभी ड्यूटी पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कांस्टेबल धीरज दलाल ने तत्परता दिखाते हुए दौड़ लगाई और महिला को समय रहते खींचकर सुरक्षित बचा लिया।
यह साहसिक प्रयास रेलवे द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन जीवन रक्षक” के तहत किया गया, जिसका उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। महिला यात्री ने कांस्टेबल धीरज दलाल और आरपीएफ का आभार जताते हुए कहा कि यदि वह कुछ पल देर करते, तो जान बचना मुश्किल था।
रेलवे प्रशासन ने कांस्टेबल की बहादुरी और सतर्कता की प्रशंसा की है और कहा है कि यह घटना यात्रियों की सुरक्षा में आरपीएफ की महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाती है। “ऑपरेशन जीवन रक्षक” के तहत यह एक और उदाहरण है कि कैसे मुस्तैदी और मानवता से एक जान बचाई जा सकती है।