Headline
चंद्रपुर: गणेश विसर्जन स्थल का निरीक्षण, पुलिस अधीक्षक और नगर उपायुक्त रहे मौजूद
विदर्भ में सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना, मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी
महाराष्ट्र में आरक्षण पर टकराव तेज, नागपुर में ओबीसी समाज का जोरदार हल्लाबोल
नागपुर सड़क सुधार: मनपा ने NIT को दिया 6 लाख का मटेरियल, 45 लाख की राशि अब भी बकाया
नागपुर: गणेशपेठ में कुएं से मिला सिर और हाथ रहित कंकाल, इलाके में फैली दहशत
गोंदिया में भीषण सड़क हादसा: बस-ट्रक की टक्कर में 6 यात्री गंभीर रूप से घायल, 6 महीने का बच्चा भी जख्मी
नागपुर सहित पूर्वी विदर्भ में 27 से 29 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
नागपुर: बप्पा के निर्माल्य से बनेगी जैविक खाद, शहर के बगीचों में लौटेगी हरियाली; मनपा के निर्माल्य रथों का आयुक्त ने किया उद्घाटन
गणपति बाप्पा मोरया: ढोल-नगाड़ों के साथ बाप्पा निकले भक्तों संग, उपराजधानी नागपुर में गणेशोत्सव की धूम

नागपुर हिंसा: उच्च न्यायालय ने आठ आरोपियों को दी जमानत, मार्च में कथित आयत लिखी चादर जलाने को लेकर भड़की थी हिंसा

नागपुर हिंसा: उच्च न्यायालय ने आठ आरोपियों को दी जमानत, मार्च में कथित आयत लिखी चादर जलाने को लेकर भड़की थी हिंसा

नागपुर हिंसा मामले में आठ आरोपियों को राहत, हाईकोर्ट से मिली जमानत

नागपुर – मार्च 2025 में नागपुर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने आठ आरोपियों को जमानत दे दी है। जिन आरोपियों को जमानत मिली है, उनमें इकबाल अंसारी, एजाज अंसारी, अब्बार अंसारी, इज़हार अंसारी, अशफाकुल्ला अमीनउल्ला, मुज़म्मिल अंसारी, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद यासिर शामिल हैं।

मार्च के मध्य में शहर के गांधीगेट इलाके में सांप्रदायिक तनाव तब बढ़ गया जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने औरंगजेब की प्रतीकात्मक कब्र को शिवाजी प्रतिमा के सामने जलाया। इस दौरान एक धार्मिक चादर जलाने की खबर फैलते ही शहर में तनाव फैल गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़पों में तब्दील हो गया।

शाम होते-होते मोमिनपुरा, तकिया, अंसारनगर और डोबी जैसे इलाकों से भारी संख्या में लोग एकत्र होकर गांधीगेट की ओर बढ़ने लगे। भीड़ उग्र हो गई और पथराव व आगजनी की घटनाएं शुरू हो गईं। हंसपुरी, महल और भालदारपुरा जैसे क्षेत्रों में कई घरों और वाहनों को निशाना बनाया गया।

हिंसा इतनी व्यापक थी कि दंगाइयों ने करीब 100 से अधिक घरों और वाहनों में तोड़फोड़ की। कई सरकारी वाहन, क्रेन और निजी संपत्ति को आग के हवाले कर दिया गया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, लेकिन दंगाई हथियारों से लैस थे और सड़कों पर तलवारें, चाकू और लाठियां लेकर उतर आए।

इस हिंसा में 3 डीसीपी समेत कुल 135 पुलिसकर्मी घायल हुए। बाद में पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें हिंसा का कथित मुख्य साजिशकर्ता फहीम खान भी शामिल था। उसके खिलाफ और सात अन्य आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मामले दर्ज किए गए।

अब, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने आठ आरोपियों को जमानत देते हुए यह संकेत दिया है कि मामले में आगे की जांच के साथ-साथ न्यायिक प्रक्रिया भी जारी रहेगी। हालांकि, यह फैसला उन पर लगे आरोपों से अंतिम रूप से बरी होने की गारंटी नहीं है, लेकिन यह जमानत आदेश हिंसा से जुड़े मुकदमों में एक अहम मोड़ माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top