Headline
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा
मुख्यमंत्री फडणवीस का ऑपरेशन क्लीनअप: अवैध बांग्लादेशियों की ब्लैकलिस्ट तैयार, फर्जी दस्तावेज़ होंगे रद्द
उपराजधानी नागपुर में बेमौसम बारिश की दस्तक; सुबह से जारी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया
नागपुर: भाई दूज मनाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खापरी मार्ग पर हुई दुर्घटना

नागपुर हिंसा: उच्च न्यायालय ने आठ आरोपियों को दी जमानत, मार्च में कथित आयत लिखी चादर जलाने को लेकर भड़की थी हिंसा

नागपुर हिंसा: उच्च न्यायालय ने आठ आरोपियों को दी जमानत, मार्च में कथित आयत लिखी चादर जलाने को लेकर भड़की थी हिंसा

नागपुर हिंसा मामले में आठ आरोपियों को राहत, हाईकोर्ट से मिली जमानत

नागपुर – मार्च 2025 में नागपुर में भड़की सांप्रदायिक हिंसा के मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने आठ आरोपियों को जमानत दे दी है। जिन आरोपियों को जमानत मिली है, उनमें इकबाल अंसारी, एजाज अंसारी, अब्बार अंसारी, इज़हार अंसारी, अशफाकुल्ला अमीनउल्ला, मुज़म्मिल अंसारी, मोहम्मद राहिल और मोहम्मद यासिर शामिल हैं।

मार्च के मध्य में शहर के गांधीगेट इलाके में सांप्रदायिक तनाव तब बढ़ गया जब विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने औरंगजेब की प्रतीकात्मक कब्र को शिवाजी प्रतिमा के सामने जलाया। इस दौरान एक धार्मिक चादर जलाने की खबर फैलते ही शहर में तनाव फैल गया, जो देखते ही देखते हिंसक झड़पों में तब्दील हो गया।

शाम होते-होते मोमिनपुरा, तकिया, अंसारनगर और डोबी जैसे इलाकों से भारी संख्या में लोग एकत्र होकर गांधीगेट की ओर बढ़ने लगे। भीड़ उग्र हो गई और पथराव व आगजनी की घटनाएं शुरू हो गईं। हंसपुरी, महल और भालदारपुरा जैसे क्षेत्रों में कई घरों और वाहनों को निशाना बनाया गया।

हिंसा इतनी व्यापक थी कि दंगाइयों ने करीब 100 से अधिक घरों और वाहनों में तोड़फोड़ की। कई सरकारी वाहन, क्रेन और निजी संपत्ति को आग के हवाले कर दिया गया। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, लेकिन दंगाई हथियारों से लैस थे और सड़कों पर तलवारें, चाकू और लाठियां लेकर उतर आए।

इस हिंसा में 3 डीसीपी समेत कुल 135 पुलिसकर्मी घायल हुए। बाद में पुलिस ने बड़े पैमाने पर कार्रवाई करते हुए 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें हिंसा का कथित मुख्य साजिशकर्ता फहीम खान भी शामिल था। उसके खिलाफ और सात अन्य आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत मामले दर्ज किए गए।

अब, बॉम्बे हाईकोर्ट की नागपुर खंडपीठ ने आठ आरोपियों को जमानत देते हुए यह संकेत दिया है कि मामले में आगे की जांच के साथ-साथ न्यायिक प्रक्रिया भी जारी रहेगी। हालांकि, यह फैसला उन पर लगे आरोपों से अंतिम रूप से बरी होने की गारंटी नहीं है, लेकिन यह जमानत आदेश हिंसा से जुड़े मुकदमों में एक अहम मोड़ माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top