Nagpur: अब ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा महंगा, AI सिस्टम से तुरंत कटेगा चालान
नागपुर में ट्रैफिक नियमों के खिलाफ अब नहीं चलेगी ढील, AI तकनीक से लैस नया सिस्टम करेगा तुरंत चालान
नागपुर, 10 जून। शहर की सड़कों पर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन अब महंगा पड़ सकता है। नागपुर में ट्रैफिक व्यवस्था को स्मार्ट और सख्त बनाने के लिए अब AI (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से युक्त इंटिग्रेटेड इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (IITMS) लागू किया जा रहा है, जो ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर तुरंत चालान जारी करेगा और मोबाइल पर भेजेगा।
यह अत्याधुनिक प्रणाली शहर के कई महत्वपूर्ण चौराहों पर सक्रिय की जा रही है, जिनमें लक्ष्मीनगर, बजाज नगर, शंकर नगर, अजित बेकरी, अलंकार चौक, कांचीपुरा चौक, दीक्षाभूमि, श्रद्धानंद चौक, अभयनगर चौक और एलएडी कॉलेज चौक शामिल हैं।
कैसे काम करता है AI ट्रैफिक सिस्टम?
AI तकनीक से लैस यह सिस्टम ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडिंग (ANPR) तकनीक के जरिए वाहन की पहचान करता है और ट्रैफिक नियम उल्लंघन की स्थिति में तुरंत चालान जनरेट कर संबंधित वाहन मालिक को भेज देता है — वो भी बिना किसी मानवी हस्तक्षेप के।
इन मामलों में होगी तत्काल कार्रवाई:
- रेड सिग्नल तोड़ना
- गलत दिशा में वाहन चलाना
- तेज रफ्तार (ओवरस्पीडिंग)
- बिना हेलमेट या बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाना
AI सिस्टम से ‘ग्रीन कॉरिडोर’ भी होगा हाईटेक
सिर्फ चालान ही नहीं, ये सिस्टम आपातकालीन परिस्थितियों में भी उपयोगी साबित होगा। ग्रीन कॉरिडोर मैनेजमेंट के तहत अंग प्रत्यारोपण जैसी आपात सेवाओं के लिए यह सिस्टम अपने आप ट्रैफिक को कंट्रोल कर मार्ग को खाली करेगा।
नागरिकों को अब ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर अधिक सतर्क रहना होगा क्योंकि शहर की सड़कों पर हर हरकत पर AI की नजर है। ट्रैफिक विभाग ने भी लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और स्मार्ट नागपुर की स्मार्ट ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग दें।