Headline
नागपुर में 24 घंटे में 202.4 मिमी बारिश, विदर्भ में सबसे ज्यादा; नदी-नालों में बाढ़, विहिरगांव और हुडकेश्वर से छह लोगों का रेस्क्यू
ख़राब खाने को लेकर भड़के विधायक संजय गायकवाड़, कैंटीन कर्मचारी से की मारपीट; वीडियो हुआ वायरल
एक घंटे के लिए ‘ओयो’ में कमरा क्यों बुक किया गया? मुनगंटीवार ने सरकार से पूछे सवाल
मनसे नेता मांग रहे थे टकराव वाला रूट, CM फडणवीस बोले – असामाजिक तत्व बिगाड़ सकते थे माहौल
अनैतिक संबंधों में बाधा बना पति, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की गला घोंटकर हत्या — दोनों आरोपी गिरफ्तार
बिना अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र वाले मॉल्स पर हो कार्रवाई: महाराष्ट्र अग्निशमन सेवा निदेशालय का मनपा को आदेश
किसानों के मुद्दे पर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा; विजय वडेट्टीवार ने कर्जमाफी नहीं देने पर जताए सवाल, अजित पवार ने राजनीति करने का लगाया आरोप
उद्घाटन से पहले ही बहा भंडारा बाईपास का तटबंध, 650 करोड़ की लागत से बना हाईवे; सांसद पडोले ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
अकोला: मुर्तिजापुर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा, मिट्टी से भरा कंटेनर पलटा

ऑपरेशन थंडर: निंबस हुक्का पार्लर पर छापा, संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

ऑपरेशन थंडर: निंबस हुक्का पार्लर पर छापा, संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

ऑपरेशन थंडर: निंबस हुक्का पार्लर पर देर रात छापा, संचालक पर मामला दर्ज – संभ्रांत परिवार की युवतियां भी मिलीं मौके पर

नागपुर: शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन थंडर’ के तहत नागपुर पुलिस ने शंकरनगर स्थित निंबस लाउंज हुक्का पार्लर पर देर रात छापा मारा। मादक पदार्थ विरोधी दल की इस कार्रवाई में पार्लर संचालक समीर शेख के खिलाफ अंबाझरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि यह छापा तड़के करीब 3 बजे गुप्त सूचना के आधार पर मारा गया। पुलिस को खबर मिली थी कि यह पार्लर रातभर अवैध रूप से संचालित हो रहा है, जहां संभ्रांत परिवार की युवतियां और आपराधिक प्रवृत्ति के युवक एकत्र होते हैं।

छापे के वक्त पार्लर का दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन भीतर का दृश्य पुलिस के लिए चौंकाने वाला रहा। हुक्का पार्लर ग्राहकों से भरा हुआ था और वहां तंबाकू युक्त विभिन्न फ्लेवर के हुक्के परोसे जा रहे थे। पुलिस की दस्तक के साथ ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी ग्राहकों को सख्त चेतावनी दी है। वहीं, संचालक समीर शेख के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक हुक्का पार्लर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे पुलिस ऐसे प्रतिष्ठानों पर विशेष निगरानी रख रही है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक उपायुक्त सुनीता मेश्राम, वरिष्ठ निरीक्षक गजानन गुल्हाने और उनकी टीम ने किया। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top