Headline
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा
मुख्यमंत्री फडणवीस का ऑपरेशन क्लीनअप: अवैध बांग्लादेशियों की ब्लैकलिस्ट तैयार, फर्जी दस्तावेज़ होंगे रद्द
उपराजधानी नागपुर में बेमौसम बारिश की दस्तक; सुबह से जारी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया
नागपुर: भाई दूज मनाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खापरी मार्ग पर हुई दुर्घटना

ऑपरेशन थंडर: निंबस हुक्का पार्लर पर छापा, संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

ऑपरेशन थंडर: निंबस हुक्का पार्लर पर छापा, संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

ऑपरेशन थंडर: निंबस हुक्का पार्लर पर देर रात छापा, संचालक पर मामला दर्ज – संभ्रांत परिवार की युवतियां भी मिलीं मौके पर

नागपुर: शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन थंडर’ के तहत नागपुर पुलिस ने शंकरनगर स्थित निंबस लाउंज हुक्का पार्लर पर देर रात छापा मारा। मादक पदार्थ विरोधी दल की इस कार्रवाई में पार्लर संचालक समीर शेख के खिलाफ अंबाझरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि यह छापा तड़के करीब 3 बजे गुप्त सूचना के आधार पर मारा गया। पुलिस को खबर मिली थी कि यह पार्लर रातभर अवैध रूप से संचालित हो रहा है, जहां संभ्रांत परिवार की युवतियां और आपराधिक प्रवृत्ति के युवक एकत्र होते हैं।

छापे के वक्त पार्लर का दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन भीतर का दृश्य पुलिस के लिए चौंकाने वाला रहा। हुक्का पार्लर ग्राहकों से भरा हुआ था और वहां तंबाकू युक्त विभिन्न फ्लेवर के हुक्के परोसे जा रहे थे। पुलिस की दस्तक के साथ ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी ग्राहकों को सख्त चेतावनी दी है। वहीं, संचालक समीर शेख के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक हुक्का पार्लर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे पुलिस ऐसे प्रतिष्ठानों पर विशेष निगरानी रख रही है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक उपायुक्त सुनीता मेश्राम, वरिष्ठ निरीक्षक गजानन गुल्हाने और उनकी टीम ने किया। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top