Headline
चंद्रपुर: गणेश विसर्जन स्थल का निरीक्षण, पुलिस अधीक्षक और नगर उपायुक्त रहे मौजूद
विदर्भ में सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना, मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी
महाराष्ट्र में आरक्षण पर टकराव तेज, नागपुर में ओबीसी समाज का जोरदार हल्लाबोल
नागपुर सड़क सुधार: मनपा ने NIT को दिया 6 लाख का मटेरियल, 45 लाख की राशि अब भी बकाया
नागपुर: गणेशपेठ में कुएं से मिला सिर और हाथ रहित कंकाल, इलाके में फैली दहशत
गोंदिया में भीषण सड़क हादसा: बस-ट्रक की टक्कर में 6 यात्री गंभीर रूप से घायल, 6 महीने का बच्चा भी जख्मी
नागपुर सहित पूर्वी विदर्भ में 27 से 29 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
नागपुर: बप्पा के निर्माल्य से बनेगी जैविक खाद, शहर के बगीचों में लौटेगी हरियाली; मनपा के निर्माल्य रथों का आयुक्त ने किया उद्घाटन
गणपति बाप्पा मोरया: ढोल-नगाड़ों के साथ बाप्पा निकले भक्तों संग, उपराजधानी नागपुर में गणेशोत्सव की धूम

ऑपरेशन थंडर: निंबस हुक्का पार्लर पर छापा, संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

ऑपरेशन थंडर: निंबस हुक्का पार्लर पर छापा, संचालक के खिलाफ मामला दर्ज

ऑपरेशन थंडर: निंबस हुक्का पार्लर पर देर रात छापा, संचालक पर मामला दर्ज – संभ्रांत परिवार की युवतियां भी मिलीं मौके पर

नागपुर: शहर में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन थंडर’ के तहत नागपुर पुलिस ने शंकरनगर स्थित निंबस लाउंज हुक्का पार्लर पर देर रात छापा मारा। मादक पदार्थ विरोधी दल की इस कार्रवाई में पार्लर संचालक समीर शेख के खिलाफ अंबाझरी थाने में मामला दर्ज किया गया है।

गौरतलब है कि यह छापा तड़के करीब 3 बजे गुप्त सूचना के आधार पर मारा गया। पुलिस को खबर मिली थी कि यह पार्लर रातभर अवैध रूप से संचालित हो रहा है, जहां संभ्रांत परिवार की युवतियां और आपराधिक प्रवृत्ति के युवक एकत्र होते हैं।

छापे के वक्त पार्लर का दरवाजा अंदर से बंद था, लेकिन भीतर का दृश्य पुलिस के लिए चौंकाने वाला रहा। हुक्का पार्लर ग्राहकों से भरा हुआ था और वहां तंबाकू युक्त विभिन्न फ्लेवर के हुक्के परोसे जा रहे थे। पुलिस की दस्तक के साथ ही वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी ग्राहकों को सख्त चेतावनी दी है। वहीं, संचालक समीर शेख के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले इसी इलाके में एक हुक्का पार्लर संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, जिससे पुलिस ऐसे प्रतिष्ठानों पर विशेष निगरानी रख रही है।

इस कार्रवाई का नेतृत्व सहायक उपायुक्त सुनीता मेश्राम, वरिष्ठ निरीक्षक गजानन गुल्हाने और उनकी टीम ने किया। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top